– हैदराबाद तूफांस ने एचआईएल-जीसी को हरा पाया तीसरा स्थान
अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स के दो और स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह के एक गोल की बदौलत वेदांत कलिंगा लांसर्स ने रांची रॉयल्स को पुरुष हॉकी इंडिया लीग(एचआईएल) 2026 के भुवनेश्वर में हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में सोमवार रात रोमांचक फाइनल में 3-2 से हरा कर खिताब जीत लिया। भारत के पूर्व पुरुष और महिला हॉकी कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन वाली रांची रॉयल्स के लिए स्ट्राइकर अरिजित सिंह हुंदल और लीग में सबसे ज्यादा 19 गोल करने वाले टॉम बून ने एक-एक गोल किया।
लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए अमनदीप लाकरा के दो तथा नीलकांत शर्मा और जैकब एंडरसन के एक-एक गोल की बदौलत हैदराबाद तूफांस ने एचआईएल-जीसी को तीसरे स्थान के रोमांचक मैच में 4-3 से हरा तीसरे स्थान पर रहकर कांसा जीता। पराजित एचआईएल-जीसी के लिए सैम वार्ड ने दो तथा केन रसेल ने एक गोल किया।
कलिंगा लांसर्स और रांची रॉयल्स के बीच फाइनल में दोनों टीमों ने शुरू से ही एक दूसरे के गोल पर जोरदार हमले बोले। वेदांत कलिंगा लांसर्स को चौथे मिनट में लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले और चौथे मिनट में अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने तेज ड्रैग फ्लिक पर गोल कर उसे 1-0 से आगे कर दिया। स्ट्राइकर अरिजित सिंह हुंदल ने पांच मिनट बाद यशदीप सिवाच द्वारा उछाली गेंद को डी के भीतर संभाल कर गोल कर रांची रॉयल्स को एक-एक की बराबरी दिला दी
वेदांत लांसर्स ने लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। पेनल्टी कॉर्नर पर हेंड्रिक्स के ड्रैग फ्लिक को रांची रॉयल्स के गोलरक्षक सूरज करकेरा ने रोका लेकिन दिलप्रीत सिंह ने लौटती गेंद को लपक कर गोल में डाल कर वेदांत लांसर्स को दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले 2-1 से आगे कर दिया। कलिंगा लांसर्स को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और हेंड्रिक्स ने इस पर तेज ड्रैग फ्लिक से दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले मैच का अपना दूसरा गोल कर कलिंगा लांसर्स को 3-1 से आगे कर दिया।
रांची रॉयल्स को तीसरे क्वॉर्टर के छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर कप्तान टॉम बून के फ्लिक को कलिंगा लांसर्स के गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक ने रोक कर उन्हें गोल करने से रोक दिया। रांची रॉयल्स ने चौथे और अंतिम क्वॉर्टर में पूरी ताकत गोल करने में झोंक कर तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए।
रांची रॉयल्स के सैम लेन, टॉम बून और नीलम संजीप खेस के पेनल्टी कॉर्नर को कलिंगा लांसर्स के गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक ने रोक कर बेकार किया। रांची रॉयल्स के कप्तान टॉम बून ने खेल खत्म होने से एक मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 2-3 जरूर कर दिया लेकिन अपनी टीम को बराबरी दिलाने में नाकाम रहे।
पुरुष एचआईएल 2026
चैंपियन: वेदांत कलिंगा लांसर्स, तीन करोड़ रुपये।
उपविजेता: रांची रॉयल्स, दो करोड़ रुपये।
तीसरा स्थान: हैदराबाद तूफांस, एक करोड़ रुपये।
हीरो प्लेयर ऑफ द’ टूर्नामेंट: अमनदीप लाकरा (हैदराबाद तूफांस, 20 लाख रुपये)
सर्वश्रेष्ठ गोलरक्षक: प्रिंस दीप सिंह (तमिलनाडु ड्रैगंस, 10 लाख रुपये)।
टॉप स्कोरर: टॉम बून (19 गोल, रांची रॉयल्स, 10 लाख रुपये)।
अपकमिंग प्लेयर ऑफ द’ मैच: तलेम प्रियब्रत (एचआईएच-जीसी, 10 लाख रुपये)।
फेयरप्ले ट्रॉफी: एचआईएल-जीसी


