Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

हेंडरसन एचआईएल2026 पुरुष मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे 42 लाख रुपये में बिके

भारतीय जू खिलाड़ियो मे गोलरक्षक विवेक लाकरा 23 लाख रुपये में सबसे महंगे बिके

ऑस्ट्रेलिया के स्ट्र्राइकर लियाम हेंडरसन  को यहां हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 पुरुषों के मिनी  ऑक्शन में 42 लाख रुपये में सबसे महंगे बिके। हेंडरसन को वेदांता कलिंगा लांसर्स  ने खरीदा, जर्मनी के थिज प्रिंज को यूपी रुद्राज (हॉकी इंडिया) ने और नीदरलैंड के सेंडर डी विन ने 36-36 लाख रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया के फॉरवर्ड कूपर बर्न्स को वेदांता कलिंगा लांसर्स ने एसजी पाइपर्स को बोली में पीछे छोड़ कर 34 लाख 50 हजार रुपये में खरीदा।बुधवार को एचआईएल की विभिन्न पुरुष फ्रेंचाइजी टीमों के लिए नीलामी में सौ से ज्यादा खिलाड़ी थे। विभिन्न फ्रेंचाइजी ने बुधवार को विदेशी खिलाड़ियों के जूनियर भारतीय हॉकी खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला।

एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए अधिकतम चार करोड़ रुपये खर्च कर सकती थी। फ्रेंचाइजियों का जोर उदीयमान भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ,स्ट्राइकरों और गोलरक्षकों  व ड्रैग फ्लिकरों को खरीदने पर रहा। यूपी रुद्राज का संचालन हॉकी इंडिया की गवर्निंग काउंसिल ने अपने हाथ में लिया और टीम को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों की खरीद भी की। रांची रॉयल्स ने सैम लेन को दस लाख रुपये में खरीदा।  भारत की 2020 में टोक्यो ओलंपिक में  कांसा जीतने और पिछले संस्करण की मौजूदा चैपियन बंगाल टाइगर्स के सदस्य रहे ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह को नीलामी में आखिरी में 12 लाख रुपये में  एस जी पाइपर्स  ने खरीदा।

एचआईएल  की मिनी नीलामी में शामिल में पुरुष फ्रेंचाइजी थी : हैदराबाद तूफांस, जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब, रांची रॉयल्स, एसजी पाइपर्स, श्राची रार बंगाल टाइगर्स, तमिलनाडु  ड्रैगंस, वेदांता कलिंगा लांसर्स एचआईएल गवर्निंग काउंसिल( पूर्व में यूपी रुद्राज)।
जूनियर भारतीय गोलरक्षक 18 बरस गोलरक्षक विवेक लाकरा को बंगाल टाइगर्स ने 23 लाख रुपये में खरीदा जिनका बेस प्राइस  दो लाख रुपये था। विवेक भारतीय जूनियर खिलाड़ियो में सबसे महंगे बिके। मिडफील्डर एड्रोहित एक्का को तमिलनाडु ड्रैगंस ने जेएसडब्ल्यू सूरमा को बोली में पीछे छोड़ते हुए 11 लाख रुपये में खरीदा।

भारतीय खिलाड़ियों में एड्रोहित एक्का को तमिलनाडु ड्रैगंस ने 11 लाख रुपये में खरीदा।  साथ ही 14 बरस के केतन कुशवाहा को बंगल टाइगर्स ने ढाई लाख रुपये में खरीदा और इस नीलामी में बिकने वाले वाले कम उम्र के खिलाड़ी रहे। भारतीय जूनियर फॉरवर्ड अजीत यादव, जिनका बेस प्राइस दो लाख रुपये था उनहें  को एचआईएल गवर्निंग काउंसिल (यूपी रुद्राज) ने 11 लाख 50 हजार रुपये में खरीदा। भारत के जूनियर मिडफील्डर सुशील धनवाड़ को उनके बेस प्राइस दो लाख रुपये में तमिलनाडु ड्रैगंस ने खरीदा।

हॉकी इंडिया  गवर्निंग काउंसिल ने यूपी रुद्राज का संचालन अपने हाथ

हॉकी इंडिया लीग गवर्निंग काउंसिल ने बुधवार को आगामी एचआईएल 2026 सीज़न के लिए यूपी रुद्राज फ्रैंचाइज़ी का संचालन अपने हाथ में लेने की घोषणा कर दी। गवर्निंग काउंसिल नई फ्रेंचाइज़ी के मालिक के आने तक नई टीम के कामकाज का प्रबंधन और संचालन करेगी। काउंसिल उन  सभी इच्छुक पक्षों के साथ बातचीत के लिए तैयार है जो नई फ्रैंचाइज़ी खरीदना चाहते हैं।
एचआईएल गवर्निंग काउंसिल (पूर्व में यूपी रुद्राज) : नई खरीद : अजीत यादव (11.50 लाख रुपये), थिज प्रिंज (36 लाख रुपये), राहु़ल यादव (दो लाख रुपये), मोहम्मद हैरिस (दो लाख रुपये।)

तमिलनाडु ड्रैगंस : नई खरीद : एड्रोहित एक्का(11 लाख रुपये), सुशील धनवाड़ (दो लाख रुपये), के सेल्वाराज (2 लाख  रुपये), सेंडन डी विन (36 लाख रुपये)।

वेदांत कलिंगा लांसर्स : नई खरीद: लियाम हेंडरसन (42 लाख रुपये), अमित टोपो (दो लाख रुपये) बॉबी सिंह धामी (दस लच रुपये), जेड स्नोडन (दस लाख रुपये)। कूनर बर्न्स (34.50 लाख रुपयेँ क्रेग मारियाज (10 लाख  रुपये)।
जेएसडब्ल्यू नई खरीद : जीत पाल (3।2 लाख रुपये)।

रांची रॉयल्स : मनमीत सिंह राय (2 लाख रुपये), आशीष पूर्ति (दो लाख रुपये), लोइक ल्युपर्ट (दस लाख रुपये) सैम लेन (10 लाख रुपये), जैक वालेर (दस लाख रुपये), रवनीत सिंह (पांच लाख रुपये।

एस जी पाइपर्स : नई खरीद : रोमपन डुवकोट (दस लाख रुपये), रूपिंदर पाल सिंह (12 लाख रुपये), ब्रम वान बटुम (11 लाख रुपये।

बंगाल टाइगर्स : नई खरीद  : प्रमोद (पांच लाख रुपये), विवेक लाकरा (23 लाख रुपये), केतन कुशवाह (ढाई लाख रुपये), अजिंक्स जाधव (दो लाख रुपये) टॉम ग्रैमबुश (दस लाख रुपये)।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x