Trending News

 काशी में PM मोदी का भव्य रोड शो, मॉरीशस के PM नवीन रामगुलाम का किया स्वागत, 12 सितंबर को अयोध्‍या जाएंगे पीएम रामगुलाम         देश को दहलाने की कोशिश नाकाम, 3 राज्यों से गिरफ्तार किए 5 आतंकी, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने चलाया ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक और IED बनाने वाला सामान बरामद         देशभर में एक साथ होगा वोटर्स लिस्ट वेरिफिकेशन, बिहार में चुनाव के कारण पहले हुआ SIR, अन्य राज्यों में तारीख की घोषणा अलग से होगी         नेपाल: सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम सरकार की मुखिया, सेना प्रमुख ने की मुलाक़ात, बालेन शाह ने दिया समर्थन, सुशीला कार्की बोलीं- भारत और नेपाल के लोगों के बीच सरकारों से बढ़कर हैं संबंध, PM मोदी से प्रभावित हूं         CP राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, INDIA गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया, CPR को 452 जबकि सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट         भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं PM मोदी, उनसे बात करने का इंतजार, PM मोदी ने दिया जवाब- अच्छे दोस्त हैं भारत और अमेरिका       

सितंबर में झमाझम बारिश, कई राज्यों में बाढ़ का खतरा, तो कहीं कम बारिश के हालात

सितंबर खरीफ फसलों के लिए बेहद अहम होता है। धान, मक्का, बाजरा और सोयाबीन जैसी फसलें पूरी तरह बारिश पर निर्भर रहती हैं। सामान्य से अधिक वर्षा जहां पैदावार बढ़ा सकती है, वहीं ज्यादा बारिश से बाढ़ और जलभराव फसलों को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

Published: 11:45am, 02 Sep 2025

सितंबर की शुरुआत के साथ ही देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस पूरे महीने जमकर बारिश होने का अनुमान जताया है। अनुमान है कि सितंबर में देशभर में औसत वर्षा दीर्घावधि औसत (LPA) के 109 प्रतिशत से अधिक रह सकती है। सामान्यत: 1971 से 2020 के आंकड़ों के आधार पर सितंबर महीने का LPA लगभग 168 मिमी है। इस बार बारिश इससे काफी अधिक होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होगी, जिससे दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। वहीं पूर्वोत्तर, पूर्वी भारत और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में कम बारिश की आशंका है।

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 1 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश (≥21 सेमी) का अलर्ट जारी किया है। 1 से 3 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी भारी बारिश होगी। 4 और 5 सितंबर को गुजरात और 3 से 6 सितंबर के बीच कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

इसी तरह, 1 से 6 सितंबर तक पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड और ओडिशा में भी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले सात दिनों तक झमाझम बारिश का अनुमान है।

राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ बरसात

इस बार राजस्थान में बारिश ने पिछले 69 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जुलाई तक ही सामान्य से 177 प्रतिशत ज्यादा वर्षा दर्ज की गई थी।

धान किसानों की मुश्किलें – पूर्वांचल में कम बारिश

जहां एक तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश बारिश से तरबतर है और यहां सामान्य से 32 फीसदी अधिक बारिश हुई है, वहीं पूर्वांचल के जिलों में सूखे जैसे हालात हैं। देवरिया में सामान्य से 89% कम, कुशीनगर में 61% कम, संतकबीरनगर में 53% कम और गोरखपुर में 43% कम बारिश दर्ज की गई है। धान की खेती पर संकट गहरा गया है और किसान ट्यूबवेल व पम्पसेट से खेतों को बचाने में जुटे हैं।

कृषि पर असर और तापमान का अनुमान

सितंबर खरीफ फसलों के लिए बेहद अहम होता है। धान, मक्का, बाजरा और सोयाबीन जैसी फसलें पूरी तरह बारिश पर निर्भर रहती हैं। सामान्य से अधिक वर्षा जहां पैदावार बढ़ा सकती है, वहीं ज्यादा बारिश से बाढ़ और जलभराव फसलों को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

तापमान की बात करें तो पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से कम या सामान्य के आसपास रहेगा। जबकि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

Diksha

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x