Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

हरियाणा-इजरायल साझेदारी: युवाओं को मिलेंगे रोजगार के वैश्विक अवसर

हरियाणा खेती को टिकाऊ और लाभकारी बनाने के लिए इजरायली तकनीकों का इस्तेमाल करेगा। इसमें उन्नत सिंचाई प्रणालियों और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट तकनीकों का व्यापक उपयोग शामिल होगा, जिससे पुनर्चक्रित पानी का प्रयोग सिंचाई और पेयजल के रूप में किया जा सकेगा।

Published: 14:49pm, 09 Aug 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में इस्राइल के राजदूत श्री रूवेन अज़ार के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें दोनों पक्षों ने अनुसंधान, स्वास्थ्य, कृषि तकनीक, उन्नत सिंचाई प्रणालियों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), और अपशिष्ट जल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। इस साझेदारी का उद्देश्य आधुनिक तकनीकों को अपनाकर हरियाणा में टिकाऊ विकास को बढ़ावा देना और राज्य की आर्थिक प्रगति को गति प्रदान करना है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में इस्राइल के राजदूत रूवेन अज़ार से मुलाकात के बाद कहा कि हरियाणा और इस्राइल आधुनिक तकनीकों के क्षेत्र में साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। दोनों पक्षों ने अनुसंधान, कृषि, स्वास्थ्य, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), जल प्रबंधन और युवाओं के विदेश में रोजगार के क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।

आधुनिक कृषि और सिंचाई तकनीक में सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा खेती को टिकाऊ और लाभकारी बनाने के लिए इस्राइली तकनीकों का इस्तेमाल करेगा। इसमें उन्नत सिंचाई प्रणालियों और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट तकनीकों का व्यापक उपयोग शामिल होगा, जिससे पुनर्चक्रित पानी का प्रयोग सिंचाई और पेयजल के रूप में किया जा सकेगा।

युवाओं के लिए वैश्विक रोजगार के अवसर

बैठक में हरियाणा के युवाओं के लिए विदेश में रोजगार के अवसरों पर विशेष ध्यान दिया गया। वर्तमान में 180 से अधिक हरियाणवी युवा इस्राइल में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इस्राइल की स्वास्थ्य सेवाओं में 5,000 नर्सों की मांग को देखते हुए, हरियाणा इस क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए उत्सुक है। राज्य का विदेश सहयोग विभाग इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, ताकि युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त हों और राज्य की निर्यात क्षमता में वृद्धि हो।

AI और तकनीकी नवाचार पर जोर

बैठक में हरियाणा में एक वैश्विक AI केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया। यह केंद्र युवाओं को AI कौशल में प्रशिक्षित करेगा, नए स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करेगा और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम हरियाणा को तकनीकी रूप से अग्रणी बनाएगा और उद्योगों के लिए नए अवसर पैदा करेगा।

हिसार में एविएशन हब का विस्तार

मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि हिसार के इंटीग्रेटेड एविएशन हब को विस्तार देने पर भी कार्य किया जाएगा, ताकि इसे अंतरराष्ट्रीय सहयोग और आर्थिक विकास का प्रमुख केंद्र बनाया जा सके। साथ ही, सहयोग से एक Centre of Excellence स्थापित करने की भी योजना है, जो अनुसंधान, नवाचार और प्रशिक्षण का प्रमुख आधार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा वैश्विक साझेदारियों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने राजदूत रूवेन अज़ार को श्रीमद्भगवद गीता की प्रति भेंट की। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार और सलाहकार पवन चौधरी मौजूद रहे।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x