Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

हरियाणा-इजरायल साझेदारी: युवाओं को मिलेंगे रोजगार के वैश्विक अवसर

हरियाणा खेती को टिकाऊ और लाभकारी बनाने के लिए इजरायली तकनीकों का इस्तेमाल करेगा। इसमें उन्नत सिंचाई प्रणालियों और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट तकनीकों का व्यापक उपयोग शामिल होगा, जिससे पुनर्चक्रित पानी का प्रयोग सिंचाई और पेयजल के रूप में किया जा सकेगा।

Published: 14:49pm, 09 Aug 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में इस्राइल के राजदूत श्री रूवेन अज़ार के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें दोनों पक्षों ने अनुसंधान, स्वास्थ्य, कृषि तकनीक, उन्नत सिंचाई प्रणालियों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), और अपशिष्ट जल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। इस साझेदारी का उद्देश्य आधुनिक तकनीकों को अपनाकर हरियाणा में टिकाऊ विकास को बढ़ावा देना और राज्य की आर्थिक प्रगति को गति प्रदान करना है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में इस्राइल के राजदूत रूवेन अज़ार से मुलाकात के बाद कहा कि हरियाणा और इस्राइल आधुनिक तकनीकों के क्षेत्र में साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। दोनों पक्षों ने अनुसंधान, कृषि, स्वास्थ्य, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), जल प्रबंधन और युवाओं के विदेश में रोजगार के क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।

आधुनिक कृषि और सिंचाई तकनीक में सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा खेती को टिकाऊ और लाभकारी बनाने के लिए इस्राइली तकनीकों का इस्तेमाल करेगा। इसमें उन्नत सिंचाई प्रणालियों और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट तकनीकों का व्यापक उपयोग शामिल होगा, जिससे पुनर्चक्रित पानी का प्रयोग सिंचाई और पेयजल के रूप में किया जा सकेगा।

युवाओं के लिए वैश्विक रोजगार के अवसर

बैठक में हरियाणा के युवाओं के लिए विदेश में रोजगार के अवसरों पर विशेष ध्यान दिया गया। वर्तमान में 180 से अधिक हरियाणवी युवा इस्राइल में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इस्राइल की स्वास्थ्य सेवाओं में 5,000 नर्सों की मांग को देखते हुए, हरियाणा इस क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए उत्सुक है। राज्य का विदेश सहयोग विभाग इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, ताकि युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त हों और राज्य की निर्यात क्षमता में वृद्धि हो।

AI और तकनीकी नवाचार पर जोर

बैठक में हरियाणा में एक वैश्विक AI केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया। यह केंद्र युवाओं को AI कौशल में प्रशिक्षित करेगा, नए स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करेगा और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम हरियाणा को तकनीकी रूप से अग्रणी बनाएगा और उद्योगों के लिए नए अवसर पैदा करेगा।

हिसार में एविएशन हब का विस्तार

मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि हिसार के इंटीग्रेटेड एविएशन हब को विस्तार देने पर भी कार्य किया जाएगा, ताकि इसे अंतरराष्ट्रीय सहयोग और आर्थिक विकास का प्रमुख केंद्र बनाया जा सके। साथ ही, सहयोग से एक Centre of Excellence स्थापित करने की भी योजना है, जो अनुसंधान, नवाचार और प्रशिक्षण का प्रमुख आधार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा वैश्विक साझेदारियों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने राजदूत रूवेन अज़ार को श्रीमद्भगवद गीता की प्रति भेंट की। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार और सलाहकार पवन चौधरी मौजूद रहे।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x