Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

हरियाणा में सजावटी मछली पालन को बढ़ावा, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 8 लाख रुपये तक की परियोजना लागत पर श्रेणी के अनुसार 40% से 60% तक सब्सिडी दी जाएगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और अनुसूचित जाति के नागरिकों को स्थायी व लाभकारी रोजगार से जोड़ना है।

Published: 15:55pm, 06 Oct 2025

हरियाणा सरकार ने मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए महत्वाकांक्षी योजना के तहत सजावटी मछली पालन यूनिट स्थापित करने पर विशेष सब्सिडी देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) के अंतर्गत शुरू की गई इस पहल का लक्ष्य लोगों को स्थायी एवं लाभदायक व्यवसाय के अवसर प्रदान करना है।

इस योजना के अनुसार, एक मछली पालन यूनिट की कुल अनुमानित लागत 8 लाख रुपये तय की गई है। सामान्य वर्ग के आवेदकों को इस लागत का 40 प्रतिशत यानी 3.20 लाख रुपये सब्सिडी के रूप में मिलेगा। वहीं, महिला उद्यमियों और अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत की अधिकतम सब्सिडी दी जाएगी, जो 4.80 लाख रुपये तक हो सकती है। इसका अर्थ है कि महिला या अनुसूचित जाति के आवेदकों को केवल 3.20 लाख रुपये स्वयं निवेश करना होगा।

लाभार्थी बनने के लिए आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना आवश्यक है और परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। मछली पालन यूनिट के लिए कम से कम 150 वर्ग मीटर खाली जमीन की व्यवस्था होना जरूरी है, जिसपर पानी की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो। यह जमीन आवेदक के नाम हो या सात साल के लिए रजिस्टर्ड पट्टे पर ली गई हो।

आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने अंत्योदय-सरल (Antyodaya-SARAL) पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की है। नए उपयोगकर्ता पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जबकि पुराने उपयोगकर्ता सीधे लॉगिन कर योजना के फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक की जा सकती है। अधिक सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

इस योजना से प्रदेश के उद्यमी सजावटी मछली पालन में स्वावलंबी बनकर नए रोजगार सृजन और आर्थिक सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x