हर्ष संघानी इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस यूथ कमेटी (ICA Youth Committee) के प्रमुख चुने गए हैं। ब्रिटेन के मैंचेस्टर में आयोजित ‘फेस्टिवल ऑफ़ कोऑपरेटिव्स’ के दौरान हुए चुनाव में उन्हें विजयी मिली। ICA के 130 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई भारतीय इस कमेटी अध्यक्ष चुना गया है। ICA दुनिया भर की कोऑपरेटिव सोसाइटी का ग्लोबल ऑर्गनाइज़ेशन है।
इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस यूथ कमेटी, जो युवा नेताओं का प्रतिनिधित्व करती है, उसमे हर्ष का चयन महत्वपूर्ण है। इस कमेटी का उद्देश्य है कि युवाओं की आवाज को नीतियों में शामिल किया जाए, कोऑपरेटिव उद्यमिता को प्रोत्साहित किया जाए, और युवा नेताओं के माध्यम से नेतृत्व को बढ़ावा दिया जाए।
हर्ष का चयन इस समय महत्वपूर्ण है, जबकि इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस UN द्वारा घोषित ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ को-ऑपरेटिव्स (2025)’ के जश्न के साथ मना रहा है। यह चयन भारतीय युवाओं के लिए गर्व की बात है, और युवा पीढ़ी को ग्लोबल स्तर पर सहयोग, नवाचार, और नेतृत्व में बढ़ावा देने में मदद करेगा।
हर्ष के नेतृत्व में, यूथ कमेटी ने कोऑपरेटिव नीतियों और अभ्यासों को नई पीढ़ी के लिए आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई होगी, जिससे यह संगठन न्याय, सशक्तिकरण, और प्रतिस्थापन के मूल्यों को बढ़ावा देगा।


