Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी कोलंबो की पिच- हरमनप्रीत कौर

भारत ने कोलंबो में खेले गए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच में पाकिस्तान को 88 रन से हराकर लगातार पांचवीं बार विश्व कप में और 12वीं बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हराया। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने तीन विकेट लेकर ‘वुमन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।

Published: 08:27am, 07 Oct 2025

भारत ने ‘वुमन ऑफ द मैच’ नौजवान तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा द्वारा स्पिन का जाल बुनकर चटकाए तीन-तीन विकेट की बदौलत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को कोलंबो (श्रीलंका) के प्रेमदासा स्टेडियम में आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप के दूसरे मैच में रविवार रात 88 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और उसके खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखा। भारत की अब तक हुए महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान पर यह लगातार पांचवीं जीत है। भारत की बेटियों ने पाकिस्तान से अपना लगातार 12वां अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच जीतकर फिर अपना डंका बजाया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप में टीम की लगातार दूसरी जीत पर कहा, ‘सच कहूं तो कोलंबो की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। हम ज्यादा से ज्यादा वक्त क्रीज पर बिताकर यह देखना चाहते थे कि हम इस पर कितने रन बना सकते हैं। जब हमने मई में कोलंबो में त्रिकोणीय वनडे खेले थे, तब पिचें अलग थीं। पिछले दो दिनों से हुई बारिश के कारण पिच पर गेंद कुछ रुककर आ रही थी। हमारे लिए अहम था आखिर तक विकेट बचाए रखना, ताकि हम अपनी योजना को अमली जामा पहना सकें।

हरमन ने कहा कि  मारी गेंदबाजों ने वाकई शानदार गेंदबाजी की। खासतौर पर तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने धारदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान की बल्लेबाजों को परेशान किया। अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने दूसरे छोर से दबाव बनाकर क्रांति को विकेट चटकाने में मदद की। हमने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कई कैच टपकाए, पर अंत में जब आप मैच जीतते हैं तो अच्छा महसूस होता है। निचले क्रम में ऋचा घोष ने 30 रन से ज्यादा की अहम पारी खेली।’

भारत को अपने अगले दो मैच दक्षिण अफ्रीका (9 अक्टूबर) और ऑस्ट्रेलिया (12 अक्टूबर) से विशाखापट्टनम में खेलने हैं। भारत की कप्तान हरमनप्रीत चाहती हैं कि भारतीय टीम जीत का लुत्फ उठाए और फिर आगे के मैचों पर ध्यान केंद्रित करे। हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमें अभी कई खामियों को दुरुस्त करना है, पर फिलहाल मुझे खुशी है कि हम पाकिस्तान से मैच जीतने में सफल रहीं। हम भारत में भी अपनी जीत की इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। अब हम भारत लौटेंगे और हमें मालूम है कि हमारे घर की पिचें कैसी हैं। हम देखेंगे कि हमारे लिए सबसे कारगर संयोजन क्या रहेगा और कैसे हम अपना खेल और बेहतर कर सकते हैं।’

‘मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड पाकर खुश हूं’

‘मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड पाकर बहुत खुश हूं। मुझे खुद पर और अपने गांव के लोगों पर गर्व है। मेरे गांव में लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर मैच देखा। हमारी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुझे दूसरी स्लिप हटाने को कहा, लेकिन मैंने इसे लगे रहने पर जोर दिया और रियाज का विकेट लिया।’ – क्रांति गौड़, वुमन ऑफ द मैच

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x