Trending News

 Supreme Court ने ECI को दी राहत , बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन जारी रहेगा, अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी         पीएम मोदी को मिला नामीबिया का सबसे बड़ा सम्मान, राष्ट्रपति नेतुम्बो नंदी-डैतवाह ने ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से किया सम्मानित, अब तक मिल चुके हैं 27 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड         मौसम: दिल्ली-NCR में आज भी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश रेड अलर्ट, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में भी तीव्र बारिश की चेतावनी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा का अलर्ट         एक ही सहकारी बोर्ड के लिए परिवार के कई सदस्य नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, सहकारी चुनाव प्राधिकरण का बहु-राज्य सहकारी समितियों के चुनाव के लिए बड़ा फैसला         अमरनाथ यात्रा : 1.28 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, अर्धसैनिक बलों की लगभग 600 अतिरिक्त कंपनियां तैनात         गुजरात पुल हादसा: मौत का आंकड़ा 15 पहुंचा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 4 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी       

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगी 3000 रुपये तक की सहायता राशि

2028 तक यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह करने की योजना बनाई गई है

Published: 14:50pm, 10 Jul 2025

मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है। महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत अब लाभार्थी बहनों को 3000 रुपये तक की सहायता राशि दिए जाने की योजना बनाई जा रही है।

वर्तमान में योजना के अंतर्गत 1.27 करोड़ महिलाओं को हर माह 1250 रुपये की राशि दी जा रही है। यह राशि हर माह 16 तारीख को उनके खातों में ट्रांसफर की जाती थी, लेकिन इस महीने यह राशि 12 तारीख को भेजी जाएगी। खास बात यह है कि रक्षाबंधन के अवसर पर अगस्त माह में 1250 रुपये के साथ अतिरिक्त 250 रुपये की विशेष सहायता भी दी जाएगी।

अब तक योजना की 25 किस्तें जारी हो चुकी हैं और हर महीने करीब 1500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में घोषणा की कि दीपावली के बाद इस योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी। वहीं, 2028 तक यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह करने की योजना बनाई गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्‍य में मत्स्य पालन के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों के कल्याण और सम्मान के लिए निषादराज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि निषादराज जयंती 10 जुलाई को है, लेकिन राज्‍य में इसे 12 जुलाई को आयोजित किए जाएगा।

Yuvasahkar Desk

यह लेख "Yuvasahakar Desk" द्वारा लिखा गया है

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x