मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है। महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत अब लाभार्थी बहनों को 3000 रुपये तक की सहायता राशि दिए जाने की योजना बनाई जा रही है।
वर्तमान में योजना के अंतर्गत 1.27 करोड़ महिलाओं को हर माह 1250 रुपये की राशि दी जा रही है। यह राशि हर माह 16 तारीख को उनके खातों में ट्रांसफर की जाती थी, लेकिन इस महीने यह राशि 12 तारीख को भेजी जाएगी। खास बात यह है कि रक्षाबंधन के अवसर पर अगस्त माह में 1250 रुपये के साथ अतिरिक्त 250 रुपये की विशेष सहायता भी दी जाएगी।
अब तक योजना की 25 किस्तें जारी हो चुकी हैं और हर महीने करीब 1500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में घोषणा की कि दीपावली के बाद इस योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी। वहीं, 2028 तक यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह करने की योजना बनाई गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य में मत्स्य पालन के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों के कल्याण और सम्मान के लिए निषादराज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि निषादराज जयंती 10 जुलाई को है, लेकिन राज्य में इसे 12 जुलाई को आयोजित किए जाएगा।