Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

विराट विदाई: डॉ. यू. एस. अवस्थी का भावुक अलविदा, एक युग का अंत

Nano Urea अपनाने की भावुक अपील के साथ डॉ. यू. एस. अवस्थी ने IFFCO से कहा विदाई

Published: 13:03pm, 06 Aug 2025

भारत मंडपम में मंगलवार को एक ऐतिहासिक और भावनात्मक विदाई समारोह हुआ। यह कार्यक्रम था IFFCO के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ. यू. एस. अवस्थी के सम्मान में, जिन्होंने सहकारिता क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। समारोह में देश-विदेश से जुड़े लोग, किसान, अधिकारी, न्यायविद, और सहकारिता क्षेत्र के दिग्गज बड़ी संख्या में मौजूद थे।

IFFCO के चेयरमैन दिलीप संघानी ने इस समारोह की मेज़बानी की और कहा कि उन्होंने बहुत से सहकारी आयोजनों में हिस्सा लिया है, लेकिन ऐसा भावनात्मक और विराट आयोजन कभी नहीं देखा। मंच पर सहकारिता सचिव अशीष भूटानी, चंद्रपाल सिंह यादव, ज्योतिंद्र मेहता, और सहकार भारती के नेता जैसे सतीश मराठे, उदय जोशी, संजय पचपोरे सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।

देश के कोने-कोने से किसान आए थे, खासकर कश्मीर और उत्तर प्रदेश के दूर-दराज़ के इलाकों से, सिर्फ इसलिए कि वे उस व्यक्ति को धन्यवाद कह सकें, जिसने उनकी ज़िंदगी बदली। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के वकील भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने डॉ. अवस्थी के लिए कानूनी लड़ाइयाँ लड़ी थीं।

डॉ. अवस्थी का भाषण इस मौके का सबसे भावुक पल था। वे खुले दिल से बोले — बिना किसी रोक-टोक के, सच्चाई से। उन्होंने Nano Urea को अपनाने की अपील की और चेतावनी दी कि अगर अब भी हम नहीं बदले तो मिट्टी ज़हर बन जाएगी। उनकी आँखों में आंसू थे और आवाज़ में कंपकंपी, लेकिन उनकी बातों का असर गहरा था। लोग जानते थे, अब वह किसी पद पर नहीं हैं — वह सिर्फ किसानों की भलाई के लिए बोल रहे थे।

उन्होंने बताया कि IFFCO की सफलता में किसानों, बोर्ड के सदस्यों और पूर्व चेयरमैनों का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने अपने करियर के 50 सालों का ज़िक्र किया, जिसमें उन्होंने 9 प्रधानमंत्री, 37 मंत्री और 52 सचिवों के साथ काम किया। उन्होंने कहा, “कई बार लोग मुझसे सहमत नहीं थे, लेकिन समय के साथ सबने मेरा साथ दिया।”

अपने वादे के पक्के डॉ. अवस्थी ने कहा, “मैं IFFCO के लिए हमेशा खड़ा रहूँगा — यह मेरा वादा है।” विदाई के इस मौके पर, आँसू थे, तालियाँ थीं और एक व्यक्ति के महान योगदान की सच्ची गूंज थी।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x