Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

डिजिटल धोखाधड़ी पर सख्त हुई केंद्र सरकार, डार्क पैटर्न को लेकर 11 कंपनियों को उपभोक्ता मंत्रालय का नोटिस

केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाले 'डार्क पैटर्न्स' पर सख्ती दिखाई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रमुख कंपनियों को तलब कर दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 11 कंपनियों को नोटिस भेजे गए हैं और तीन डिजिटल टूल्स भी उपभोक्ता जागरूकता के लिए लॉन्च किए गए हैं।

Published: 09:00am, 02 Jun 2025

केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा और डिजिटल पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 29 मई को एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर डार्क पैटर्न्स (Dark Patterns) के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, गूगल, पेटीएम समेत 50 से अधिक ई-कॉमर्स कंपनियों और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं को भ्रमित कर निर्णय लेने के लिए बाध्य करने वाली डिज़ाइन रणनीतियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार डिजिटल उपभोक्ताओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और इस दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

क्या होते हैं डार्क पैटर्न्स?

डार्क पैटर्न्स ऐसे डिज़ाइन एलिमेंट होते हैं जो उपभोक्ताओं को बिना जानकारी के कोई सेवा स्वीकार करने, सब्सक्रिप्शन चालू रखने या उत्पाद खरीदने के लिए भ्रमित करते हैं। इनमें छिपे हुए कैंसिलेशन विकल्प, पूर्व-चिह्नित चेकबॉक्स, गुमराह करने वाले ऑफर आदि शामिल हैं।

डार्क पैटर्न ऐसी डिजाइन रणनीतियां या फीचर्स हैं, जो जानबूझकर उपभोक्ताओं को बिना पूर्ण जानकारी के निर्णय लेने के लिए प्रेरित करते हैं, जैसे छिपे हुए कैंसलेशन बटन, स्वतः चयनित विकल्प, या भ्रामक ऑफर। सरकार ने अब तक 13 प्रकार के डार्क पैटर्न की पहचान की है, जिन्हें रोकने के लिए दिशा-निर्देश पहले से लागू हैं। प्रह्लाद जोशी ने स्पष्ट किया कि सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को देश के कानूनों का पालन करना अनिवार्य है और डार्क पैटर्न का उपयोग करने वाली कंपनियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

11 कंपनियों को जारी हुए नोटिस

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने बताया कि डार्क पैटर्न्स से जुड़े मामलों में अब तक 401 नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें से 11 नोटिस सीधे इन तकनीकों के दुरुपयोग को लेकर हैं। Zepto, Uber, Ola, Rapido सहित कई प्रमुख प्लेटफॉर्म इन नोटिस की सूची में शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई तकनीकी त्रुटि नहीं, बल्कि एक जानबूझकर की गई रणनीति है, जिसके लिए एल्गोरिदम का दुरुपयोग किया गया है।

थर्ड पार्टी विक्रेताओं पर भी होगी सख्ती

बैठक में यह भी तय हुआ कि केवल मुख्य प्लेटफॉर्म ही नहीं, बल्कि उनके माध्यम से सेवाएं देने वाले थर्ड पार्टी विक्रेताओं को भी उपभोक्ता संरक्षण के सभी नियमों का पालन करना होगा। सभी प्लेटफॉर्म्स को ‘ऑप्ट आउट’ और ‘कैंसिलेशन’ विकल्प को सरल और स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

तीन डिजिटल टूल्स लॉन्च

उपभोक्ता हितों को संरक्षित करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने तीन डिजिटल टूल्स भी लॉन्च किए हैं:

1. जागृति: उपभोक्ता शिक्षा एवं जागरूकता के लिए

2. जागो ग्राहक जागो – शिकायत पंजीकरण के लिए

3. जागृति डैशबोर्ड: निगरानी और विश्लेषण के लिए

संयुक्त वर्किंग ग्रुप का गठन प्रस्तावित

सरकार ने कंपनियों से आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही, एक संयुक्त वर्किंग ग्रुप के गठन का प्रस्ताव भी रखा गया है, जिस पर कंपनियों ने सहयोग का आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी कंपनी ने डार्क पैटर्न की सरकारी परिभाषा पर आपत्ति नहीं जताई है, अतः कानूनी विवाद की संभावना नहीं है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x