Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

गाजा में शांति समझौता: ट्रंप की मध्यस्थता से इजराइल-हमास युद्ध विराम के लिए राजी, पीएम मोदी ने दी बधाई

दो साल चले गाजा युद्ध में 66,000 मौतें अब तक दर्ज की गई, 1.7 लाख लोग घायल हुए, 83% नागरिकों की मौत गैर-लड़ाकू हमलों में हुई, 20,000 बच्चे मारे गए, 22 लाख लोग अकाल का सामना कर रहे, 1.95 लाख इमारतें तबाह, 19 लाख लोग बेघर हुए

Published: 11:56am, 10 Oct 2025

गाजा में दो साल से जारी भीषण युद्ध के बीच अब शांति की किरण दिखाई देने लगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से इजराइल और हमास के बीच शांति समझौते के पहले चरण पर सहमति बन गई है। यह समझौता गाजा में युद्धविराम, बंधकों की रिहाई और कैदियों की अदला-बदली की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

मिस्र में हुई अहम बातचीत

यह समझौता 8 अक्टूबर को मिस्र में हुई इनडायरेक्ट बातचीत के बाद सामने आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक समझौते के लागू होने के 72 घंटे के भीतर लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा, जिसके बदले सभी जीवित इजराइली बंधकों को छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही इजराइल अपनी सेना को एक सहमति रेखा तक वापस बुलाएगा।

राष्ट्रपति ट्रंप का बयान

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “इजराइल और हमास दोनों ने शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। सभी बंधकों को जल्द ही रिहा किया जाएगा। यह एक मजबूत और टिकाऊ शांति की दिशा में पहला कदम होगा। सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा।”
यह समझौता ट्रंप द्वारा हाल ही में प्रस्तुत 20-सूत्रीय शांति प्रस्ताव का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य गाजा में युद्ध समाप्त करना, बंधकों और कैदियों की रिहाई सुनिश्चित करना और गाजा के लिए नई राजनीतिक व्यवस्था तैयार करना है।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप व इजराइली पीएम नेतन्याहू को दी बधाई

इस पहल का स्वागत इजराइल, हमास समेत कई देशों ने किया है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा,“मित्र डोनाल्ड ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही कारोबारी वार्ता को लेकर हुई प्रगति की भी समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में हम संपर्क में रहेंगे।”

पीएम मोदी ने इजराइली पीएम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा,“मैंने मित्र नेतन्याहू को फोन किया और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के नेतृत्व में गाजा शांति योजना की प्रगति के लिए बधाई दी। हमने बंधकों की रिहाई और गाजा के निवासियों को मानवीय मदद पहुंचाने का स्वागत किया है। साथ ही यह बात भी दोहराई है कि आतंकवाद को किसी भी तरीके से और इसके किसी भी रूप को दुनिया में कहीं भी स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।

Diksha

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x