Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

बुमराह इंग्लैंड में किन टेस्ट मैचों में खेलेंगे, अभी तय नहीं: गौतम गंभीर

हेड कोच गौतम गभीर व नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि बुमराह सर्वश्रेष्ठ है लेकिन हमारे पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो बुमराह की भरपाई करने में सक्षम हैं

भारत के तुरुप के इक्के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में खिंचाव से उबरने के बावजूद डॉक्टरी सलाह पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के अधिकतम तीन टेस्ट मैच ही खेल पाएंगे। भारत ने इस बाबत अभी यह फैसला नहीं किया है कि आगामी पांच टेस्ट की सीरीज में जसप्रीत बुमराह किन टेस्ट मैचों में खेलेंगे। हालांकि भारत के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल और चीफ कोच गौतम गंभीर ने विश्वास जताया कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण इतना मजबूत है कि उसमें बुमराह की गैरमौजूदगी की भरपाई करने में सक्षम है। भारत रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद यह अब इंग्लैड में उसके खिलाफ यह पहली टेस्ट सीरीज खेलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में पांच टेस्ट सीरीज की नई 2025-27 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) साइकिल का हिस्सा है।

भारत के चीफ कोच गौतम गंभीर टीम के मुंबई से इंग्लैंड रवाना होने से पहले संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बृहस्पतिवार रात कहा कि हमने अभी इस बाबत फैसला नहीं किया कि इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज के किन तीन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए खेलेंगे। हम इंग्लैंड पहुंच कर बुमराह से चर्चा करेंगे और बहुत कुछ यह टेस्ट सीरीज के नतीजे पर भी पर भी निर्भर करता है कि कि सीरीज किस दिशा में आगे बढ़ रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि बेशक बुमराह भी खुद इस बात से भली भांति वाकिफ होंगे।

हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी (तब भी बुमराह नहीं खेले थे और भारत जीता था) कहा था कि बुमराह की गैरमौजूदगी किसी अन्य गेंदबाजों को यह जिम्मेदारी संभालने का मौका देगी। हमारे पास गेंदबाजों के रूप में पर्याप्त प्रतिभा है। मैं जानता हूं कि बुमराह उत्कृष्ट गेंदबाज हैं लेकिन हमारे पास उनके अलावा भी टीम में उतकृष्ट गेंदबाज हैं।’

बीते महीने जब इंग्ंलैंड के पांच टेस्ट के दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित की गई, तब सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर ने कहा था कि मेडिकल स्टाफ ने बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते लगातार कई टेस्ट न खेलने की सलाह दी है। ऑ्स्ट्रेलिया में उसकी धरती पर जनवरी में सिडनी में पांच टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ में खिंचाव आ गया था और इसके चलते वह आईपीएल 2025 में शुरू के चार मैचों के बाद मुंबई इंडियंस में वापस लौटे थे। भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में बुमराह, मोहम्मद सिराज सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह जैसे खालिस तेज गेंदबाजों के साथ नीतीश रेड्डी और शार्दूल ठाकुर के रूप में टीम में सीम गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।

भारत के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हमने पर्याप्त गेंदबाज और तेज गेंदबाजों को चुना है जो कि हमें किसी भी स्थिति और हालात से टेस्ट मैच जिता सकते हैं। जब आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसा कोई तेज गेंदबाज होता है तो यह टीम के लिए हमेशा अच्छा होता है। जसप्रीत बुमराह जितने भी कैच खेलेंगे, हमारे लिए अच्छी स्थिति होगी। मुझे लगता है कि हमने पर्याप्त गेंदबाज चुने हैं और हमारे पास तेज गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा है। हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण हमें किसी भी स्थिति में हमें मैच जिताने की काबिलियत रखता है।

भारत मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में, दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में 2 जुलाई से, तीसरा टेस्ट लॉडर्स में 10 जुलाई से, चौथा टेस्ट ओलड ट्रेफड में 23 जुलाई से तथा पांचवां व आखिरी टेस्ट मैच 31 जु़लाई से ओवल मे खेलेगी। भारत की टीम इंडिया ए के खिलाफ 13 से 16 जून तक बेकेनहेम में चार दिन का एक मैच खलेगी.

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x