Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

गेल ने वित्त वर्ष 2025 में हासिल किया रिकॉर्ड राजस्व और मुनाफा, लाभांश और CGD विस्तार योजना का ऐलान

गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड राजस्व, ईबीआईटीडीए, पीबीटी और पीएटी दर्ज किया। प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन और पॉलिमर उत्पादन में वृद्धि के साथ कंपनी ने ₹10,512 करोड़ का पूंजीगत व्यय किया। बोर्ड ने ₹1 प्रति शेयर अंतिम लाभांश की सिफारिश की।

Published: 15:59pm, 14 May 2025

भारत की अग्रणी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 (वित्त वर्ष 25) में अपनी अब तक की सबसे शानदार वित्तीय उपलब्धियां हासिल की हैं। कंपनी ने रिकॉर्ड राजस्व, ईबीआईटीडीए, कर पूर्व लाभ (पीबीटी), और कर पश्चात लाभ (पीएटी) दर्ज किया, जो इसके सभी प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों में बेहतर भौतिक और वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है। गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा, “वैश्विक अर्थव्यवस्था में चुनौतियों के बावजूद, वित्त वर्ष 25 हमारे लिए ऐतिहासिक रहा। हमने अभूतपूर्व वित्तीय मील के पत्थर हासिल किए और कंपनी के इतिहास में सर्वोच्च ईबीआईटीडीए, पीबीटी, और पीएटी प्राप्त किया।”

वित्तीय प्रदर्शन के मामले में, गेल ने वित्त वर्ष 2025 में प्रचालनों से ₹1,37,288 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 के ₹1,30,638 करोड़ से अधिक है। ईबीआईटीडीए ₹19,168 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष के ₹15,583 करोड़ से काफी बेहतर है। कर पूर्व लाभ (पीबीटी) ₹14,825 करोड़ और कर पश्चात लाभ (पीएटी) ₹11,312 करोड़ रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में क्रमशः ₹11,555 करोड़ और ₹8,836 करोड़ था। समेकित आधार पर, राजस्व ₹1,42,291 करोड़, ईबीआईटीडीए ₹20,643 करोड़, पीबीटी ₹16,096 करोड़, और पीएटी (अल्पसंख्यक ब्याज को छोड़कर) ₹12,450 करोड़ रहा। हालांकि, चौथी तिमाही में तिमाही आधार पर कुछ कमी देखी गई, जहां राजस्व ₹35,707 करोड़, ईबीआईटीडीए ₹3,783 करोड़, पीबीटी ₹2,701 करोड़, और पीएटी ₹2,049 करोड़ रहा।

प्रचालनगत प्रदर्शन में भी गेल ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की। प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम में 6% की वृद्धि हुई, जो वित्त वर्ष 2024 में 120.46 एमएमएससीएमडी से बढ़कर 127.32 एमएमएससीएमडी हो गया। गैस मार्केटिंग वॉल्यूम 98.45 एमएमएससीएमडी से बढ़कर 101.49 एमएमएससीएमडी रहा। पॉलिमर उत्पादन में 6% की वृद्धि हुई, जो 777 टीएमटी से बढ़कर 827 टीएमटी हो गया, हालांकि एलएचसी उत्पादन 996 टीएमटी से घटकर 947 टीएमटी रहा। चौथी तिमाही में, गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम 120.83 एमएमएससीएमडी और गैस मार्केटिंग वॉल्यूम 106.53 एमएमएससीएमडी रहा, जबकि पॉलिमर बिक्री 4% बढ़कर 229 टीएमटी हो गई।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में ₹10,512 करोड़ का पूंजीगत व्यय किया, जो मुख्य रूप से पाइपलाइनों, पेट्रोकेमिकल्स, और संयुक्त उद्यमों में निवेश पर केंद्रित था। गेल के निदेशक मंडल ने ₹1 प्रति इक्विटी शेयर (₹10 के अंकित मूल्य पर) के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम सभा (एजीएम) में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है। यह ₹6.50 प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है, जिससे वित्तीय वर्ष का कुल लाभांश भुगतान अनुपात 43.59% हो गया है।

शहरी गैस वितरण (सीजीडी) व्यवसाय में गेल ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। गेल गैस लिमिटेड (जीजीएल), कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, को मई 2008 में स्थापित किया गया था और यह वर्तमान में देश भर में 16 भौगोलिक क्षेत्रों में संचालित है। गेल ने मार्च 2018 में वाराणसी, पटना, रांची, जमशेदपुर, भुवनेश्वर, और कटक में सीजीडी नेटवर्क विकसित करने के लिए पीएनजीआरबी प्राधिकरण प्राप्त किया था। बोर्ड ने गेल के 6 भौगोलिक क्षेत्रों को जीजीएल में स्थानांतरित करने की मंजूरी दी है, ताकि एक एकीकृत और खुदरा-केंद्रित सीजीडी इकाई बनाई जा सके। यह कदम केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) के अनुमोदन के अधीन है।

संदी g Kumar Gupta ने कहा कि यह प्रदर्शन गेल की रणनीतिक योजना और परिचालन दक्षता का परिणाम है। कंपनी ने एक असाधारण आय के रूप में SEFE मार्केटिंग एंड ट्रेडिंग सिंगापुर से $285 मिलियन (₹2,440 करोड़) की राशि प्राप्त की, जो मध्यस्थता कार्यवाही वापस लेने के लिए निपटान के रूप में थी। यह आय कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन को और मजबूत करने में सहायक रही।

गेल की यह उपलब्धियां भारत के ऊर्जा क्षेत्र में इसकी मजबूत स्थिति को रेखांकित करती हैं। प्राकृतिक गैस और पेट्रोकेमिकल्स में वृद्धि के साथ, कंपनी टिकाऊ और लाभकारी विकास की दिशा में अग्रसर है। यह वित्तीय और परिचालनगत सफलता न केवल शेयरधारकों के लिए लाभकारी है, बल्कि देश की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को भी मजबूती प्रदान करती है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x