Trending News

 BIG BREAKING : महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार का हुआ निधन, बुद्धवार को बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ, प्लेन में अजित पवार के साथ मौजूद उनके पर्सनल असिस्टेंट, सुरक्षाकर्मी और प्लेन स्टाफ समेत 5 लोगों की जान चली गई         भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

FSSAI ने डेयरी फार्मों के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने डेयरी फार्मों के संचालन के लिए साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन से संबंधित नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Published: 11:00am, 18 May 2025

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने डेयरी फार्मों की स्वच्छता और कचरा प्रबंधन को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन नियमों का उद्देश्य डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखना, पशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा करना और सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुरक्षित करना है। अगर फार्म संचालक इन निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

FSSAI द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, डेयरी फार्म की रोजाना साफ-सफाई आवश्यक है। इसके लिए हौज पाइप का प्रयोग कर गोबर और अन्य कचरे को पानी के साथ बहाकर हटाया जाए। ठोस अपशिष्ट को फावड़े से इकट्ठा कर ठेला गाड़ी या ट्रैक्टर ट्रॉली की सहायता से हटाया जाए।

नाली का निर्माण “यू” आकार में होना चाहिए, जिसकी गहराई 6-8 सेमी और चौड़ाई 30-40 सेमी निर्धारित की गई है। सभी नालियों में उपयुक्त ढलान होना चाहिए ताकि तरल अपशिष्ट बहकर एकत्र हो सके। नालियों को एक इंस्पेक्शन चेम्बर और सैटिंग टैंक से जोड़कर तरल खाद को संग्रहण टैंक तक ले जाया जाए।

फर्श की सफाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो तो प्रेशर वॉशिंग की व्यवस्था की जाए। मिश्रित धोवन जल को चारा खेतों में उपयोग किया जा सकता है अथवा बायोगैस संयंत्रों में स्लरी के रूप में प्रयोग किया जाए।

ठोस खाद को एकत्र कर खाद के गड्ढे में वैज्ञानिक विधि से संग्रहित करना चाहिए, जिससे यह सही ढंग से डीकंपोज हो सके और कीट-मक्खियों से बचाव हो।

इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य न केवल खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि पर्यावरणीय स्थिरता और पशुधन स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देना है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x