Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

FPO के साथ मदर डेयरी की नई शुरुआत, केंद्र सरकार की पहल से लाभान्वित होंगे किसान

केंद्र सरकार की यह पहल एफपीओ को मजबूत करने और किसानों को सीधा बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मदर डेयरी की नई खरीद योजना न केवल किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में मदद करेगी, बल्कि खाद्य तेल उद्योग में भी एक नई दिशा प्रदान करेगी।

केंद्र सरकार की यह पहल एफपीओ को मजबूत करने और किसानों को सीधा बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


Published: 12:56pm, 02 Apr 2025

केंद्र सरकार ने कृषि उत्पादन और विपणन के बीच की खाई को पाटने के लिए एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत किसान उत्पादक संगठनों (FPO) को कंपनियों से जोड़ने के लिए हर हफ्ते वेबिनार आयोजित किए जाएंगे। गुरुवार को आयोजित पहले ऑनलाइन सत्र में केंद्र सरकार ने मदर डेयरी को शामिल किया, जहां कंपनी ने FPO के साथ मिलकर सोयाबीन और सरसों की बिक्री में सहायता प्रदान करने की अपनी योजना साझा की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्रोसेसर और निर्यातकों से जोड़ना है, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो और FPO को एक स्थायी व्यवसाय मॉडल के रूप में विकसित किया जा सके।

5,400 से अधिक FPO ने लिया हिस्सा

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव मनिंदर कौर द्विवेदी द्वारा संचालित इस वेबिनार में तीन साल पहले शुरू की गई योजना के तहत पंजीकृत 10,000 FPO में से करीब 5,400 ने हिस्सा लिया। मनिंदर कौर ने बताया कि आने वाले दिनों में विभिन्न विषयों पर साप्ताहिक वेबिनार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य किसानों की आय को बढ़ाना और उन्हें बड़े बाजारों से जोड़ना है। यह पहल FPO को एक मजबूत व्यवसाय मॉडल के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।” इस वेबिनार में FPO को प्रेरित करने के लिए सफल संगठनों के अनुभव भी साझा किए जाएंगे, ताकि अन्य FPO उनसे प्रेरणा ले सकें।

राजस्थान से 15,000 टन सरसों की खरीद करेगी मदर डेयरी

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने वेबिनार में कंपनी की एक पायलट परियोजना की जानकारी दी। इसके तहत कंपनी अप्रैल में राजस्थान के अलवर और भरतपुर जिलों से स्थानीय FPO सखी के माध्यम से 15,000 टन सरसों की खरीद शुरू करेगी। इस सरसों को अलवर में मौजूद कंपनी के प्रसंस्करण संयंत्र में प्रोसेस किया जाएगा और फिर इसे मदर डेयरी के लोकप्रिय ब्रांड ‘धारा’ के तहत बाजार में बेचा जाएगा। बता दें कि मदर डेयरी हर साल लगभग 2.50 लाख टन खाद्य तेल बेचती है, जिसमें सरसों और मूंगफली के तेल की हिस्सेदारी 60-70% है।

योजना का विस्तार और भविष्य की रणनीति

मनीष बंदलिश ने बताया कि यह खरीद अप्रैल से जून के बीच की जाएगी, जबकि पायलट परियोजना के परिणामों का विश्लेषण करने में 3-5 महीने और लगेंगे। इसके बाद अप्रैल 2026 से पहले इस योजना का विस्तार किया जाएगा। मदर डेयरी के मूल संगठन, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की योजना के अनुसार, कंपनी हरियाणा और गुजरात में केवल सरसों, महाराष्ट्र में केवल सोयाबीन, और मध्य प्रदेश व राजस्थान में सरसों व सोयाबीन दोनों की खरीद करेगी। यह कदम न केवल किसानों को बेहतर बाजार मूल्य दिलाएगा, बल्कि उनकी उपज को बड़े पैमाने पर प्रोसेसिंग और विपणन के लिए प्रोत्साहित भी करेगा।

कृषि सचिव ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

वेबिनार में FPO को संबोधित करते हुए कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि FPO बनाना आसान है, लेकिन इसे जीवित रखना और किसानों से जोड़कर एक स्थायी व्यवसाय मॉडल बनाना चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर FPO सीधे कंपनियों से इनपुट खरीदते हैं, तो वे खुदरा विक्रेताओं के 20-30% मार्जिन को कम कर सकते हैं। इससे FPO अपने सदस्यों को 10-15% की छूट दे सकते हैं और बाकी इनपुट को बाजार दरों पर बेचकर लाभ कमा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सफल FPO के अनुभवों को साझा करने के लिए उन्हें भविष्य के वेबिनार में आमंत्रित किया जाएगा, ताकि अन्य संगठन प्रेरित हो सकें।

यह पहल न केवल किसानों और कंपनियों के बीच की दूरी को कम करेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मदर डेयरी जैसी कंपनियों के साथ मिलकर FPO नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं, जिससे किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल सके।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x