Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

दिल्ली में दिसंबर में होगा Food Summit का आयोजन, सतत और पुनर्योजी कृषि पर रहेगा समिट का फोकस

किसान, शोधकर्ता और विशेषज्ञ पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अनुभव साझा करेंगे, जिसमें बीज प्रबंधन से लेकर पशुधन तक के विषय शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर, 2025 है।

Published: 14:59pm, 05 Sep 2025

खाद्य और भूमि उपयोग गठबंधन (Food and Land Use Coalition – FOLU) द्वारा इस वर्ष 16 और 17 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में ‘फूड सिस्टम्स समिट इंडिया 2025: मार्केटप्लेस फॉर आइडियाज’ का आयोजन किया जाएगा। यह समिट किसानों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और नीति विशेषज्ञों के लिए एक साझा मंच उपलब्ध कराएगा, जहां खाद्य और भूमि उपयोग से जुड़े अनुभव, शोध और नवाचारपूर्ण मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे।

FOLU की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस वर्ष समिट का प्रमुख उद्देश्य विभिन्न भौगोलिक और कृषि-जलवायु क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के बीच आपसी सीख और अनुभव साझा करना है। समिट का विशेष फोकस सतत और पुनर्योजी (Regenerative) कृषि पर रहेगा। साथ ही उत्पादन मूल्य श्रृंखला (Production Value Chain) के सफल मॉडलों पर गहन चर्चा की जाएगी, ताकि इन्हें व्यापक स्तर पर लागू किया जा सके।

प्रतिभागियों से पोस्टर प्रजेंटेशन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें बीज और नस्ल प्रबंधन, मिट्टी, पोषक तत्व और जल प्रबंधन, कीट, खरपतवार और रोग प्रबंधन, फसल कटाई, नुकसान और अवशेष प्रबंधन, पशुधन एवं मत्स्य पालन प्रबंधन जैसे विषय शामिल होंगे।

समिट में भागीदारी के लिए किसान उत्पादक संगठन (FPOs), शोध संस्थान, विश्वविद्यालय, आईसीएआर (ICAR), कृषि विज्ञान केंद्र (KVKs), विशेषज्ञ और किसान समूह, विशेषकर महिला किसान आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी https://www.foluindia.org/registration.php लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इस समिट का पहला संस्करण वर्ष 2024 में आयोजित किया गया था। उस समय 19 राज्यों और 4 देशों से 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। इसमें 81 अध्ययन और मॉडल प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें उत्पादन, वितरण से लेकर पोषण तक के विषय शामिल थे। इस वर्ष भी आयोजन से यही अपेक्षा है कि यह मंच सतत कृषि और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में नयी दिशा प्रदान करेगा

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x