Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

Zepto की धारावी यूनिट का फूड लाइसेंस सस्पेंड, FDA की सख्त कार्रवाई

महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने धरावी स्थित Zepto की फूड प्रोसेसिंग यूनिट का लाइसेंस गंभीर अनियमितताओं के चलते सस्पेंड कर दिया है। निरीक्षण में खराब स्वच्छता, फंगसयुक्त खाद्य पदार्थ और एक्सपायर्ड स्टॉक मिलने पर यह कार्रवाई की गई। अन्य लोकेशनों पर भी निरीक्षण हुआ है।

Published: 13:27pm, 02 Jun 2025

महाराष्ट्र सरकार के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने मुंबई के धरावी में जेप्टो की खाद्य प्रसंस्करण इकाई का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक औचक निरीक्षण के बाद की गई, जिसमें खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत गंभीर उल्लंघनों का खुलासा हुआ। FDA की इस कार्रवाई ने जेप्टो के परिचालन पर गंभीर सवाल उठाए हैं और खाद्य सुरक्षा के प्रति सख्त रुख को दर्शाया है।

निरीक्षण में क्या पाया गया ?

FDA अधिकारियों ने धरावी इकाई में निरीक्षण के दौरान अस्वच्छ परिस्थितियां और असुरक्षित खाद्य भंडारण प्रथाओं का पता लगाया। निरीक्षण में पाया गया कि कुछ खाद्य सामग्री पर फंगस जमा था, जबकि अन्य सामग्री रुके हुए पानी के पास संग्रहित थी। कोल्ड स्टोरेज इकाइयों में तापमान नियंत्रण की कमी थी, और फर्श गंदे व गीले पाए गए। इसके अतिरिक्त, एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री को ताजा स्टॉक से अलग नहीं किया गया था। यह निरीक्षण FDA के राज्य मंत्री योगेश कदम से प्राप्त एक गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य), अनुपमा बालासाहेब पाटिल ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 32(3) के तहत इकाई का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

निलंबन की अवधि और शर्तें

यह लाइसेंस निलंबन तब तक प्रभावी रहेगा, जब तक जेप्टो सभी खामियों को दूर नहीं कर लेता और लाइसेंसिंग प्राधिकरण से पुनः मंजूरी प्राप्त नहीं कर लेता। इसका अर्थ है कि जब तक स्वच्छता, भंडारण और अन्य मानकों को पूरा नहीं किया जाता, धरावी इकाई का परिचालन बंद रहेगा। FDA ने स्पष्ट किया कि खाद्य सुरक्षा से समझौता अस्वीकार्य है और सभी उल्लंघनों का तत्काल समाधान आवश्यक है।

अन्य इकाइयों पर भी कार्रवाई

FDA ने जेप्टो की भिवंडी, बांद्रा ईस्ट और बोरीवली स्थित इकाइयों का भी निरीक्षण किया। भिवंडी और बांद्रा ईस्ट में कुछ उल्लंघन पाए गए, जिनके लिए नोटिस जारी किए गए, लेकिन लाइसेंस निलंबन की नौबत नहीं आई। बोरीवली इकाई का लाइसेंस अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था, लेकिन सुधारात्मक उपायों और अपीलीय प्राधिकरण की मंजूरी के बाद वहां परिचालन पुनः शुरू हो गया। इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि FDA खाद्य सुरक्षा के मानकों को लागू करने में कोई ढिलाई नहीं बरत रहा।

जेप्टो का आधिकारिक बयान

जेप्टो के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमारी प्राथमिकता खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को बनाए रखना है। हमने आंतरिक समीक्षा शुरू कर दी है और सभी मुद्दों को शीघ्रता से ठीक करने के लिए FDA के साथ पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।” कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द सभी कमियों को दूर कर परिचालन को सामान्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x