भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आम जनता को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से गोल्ड लोन से जुड़े नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं। यह फैसला विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, जो सीमित दस्तावेजों में शीघ्र ऋण प्राप्त करना चाहते हैं।
संशोधित नियमों के अनुसार, अब 2.5 लाख रुपए तक के गोल्ड लोन पर लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो को 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया गया है। इसका तात्पर्य यह है कि यदि किसी व्यक्ति के पास एक लाख रुपए मूल्य का स्वर्ण आभूषण है, तो वह अब 85,000 रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकता है, जबकि पहले यह सीमा केवल 75,000 रुपए थी।
इसके अतिरिक्त, इस श्रेणी के ऋण के लिए अब क्रेडिट अप्रेजल की आवश्यकता नहीं होगी। इससे ऋण प्रक्रिया सरल, तेज और न्यूनतम दस्तावेजों पर आधारित हो जाएगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
वहीं, 2.5 लाख से 5 लाख रुपए तक के गोल्ड लोन के लिए LTV रेशियो 80% निर्धारित किया गया है और इस श्रेणी में क्रेडिट अप्रेजल अनिवार्य रहेगा। 5 लाख रुपए से अधिक के ऋण पर पूर्ववत 75% का LTV रेशियो लागू रहेगा।
इस फैसले से मुथूट फाइनेंस, मणपुरम फाइनेंस और IIFL फाइनेंस जैसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) के शेयरों में 2% से 7% तक की तेजी दर्ज की गई है।


