Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

एक जनवरी से बढ़ेगी कृषि ऋण की सीमा

सभी बैंको इस संदर्भ में दिशा निर्देश दिए गए हैं कि ऋण की नई सीमा को लागू करने में यदि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उसका जल्द ही निवारण किया जाए, साथ ही इसका पर्याप्त तरीके से प्रचार प्रसार भी किया जाएं, जिससे किसानों के बीच झंझट मुक्त ऋण की जानकारी पहुंचाई जा सके।

Published: 03:51am, 11 Dec 2024

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कृषि संबंधी कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कोलेटरल फ्री या रियायती दरों पर दिए जाने वाले ऋण की सीमा बढ़ा दी है। राज्य तथा जिला केंद्रीय सहकारी बैंको को यह दिशा निर्देश दिया गया है कि नई सीमा तक ऐसे ऋणों से किसानों से किसी भी तरह की गारंटी न मांगी जाएं। किसान के लिए लागू की गई ऋण की नई सीमा एक जनवरी 2025 से लागू कर दी जाएगी।

हाल ही में आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोलेटरल फ्री या बिना किसी गारंटी के दिए जाने वाले ऋण की सीमा पिछली बार वर्ष 2019 में बढाई गई थी, कृषि इनपुट लागत और मुद्रास्फीति में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए एक बार कोलेटरल फ्री ऋण की सीमा को बढ़ाया गया है अब किसानों को 1.6 लाख रुपए की जगह दो लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध हो पाएगा, जिसके लिए उन्हें किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होगी।

सभी बैंको इस संदर्भ में दिशा निर्देश दिए गए हैं कि ऋण की नई सीमा को लागू करने में यदि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उसका जल्द ही निवारण किया जाए, साथ ही इसका पर्याप्त तरीके से प्रचार प्रसार भी किया जाएं, जिससे किसानों के बीच झंझट मुक्त ऋण की जानकारी पहुंचाई जा सके। आरबीआई गर्वनर ने कहा कि कोलेटरल फ्री ऋण की सीमा बढ़ने से छोटे और सीमांत किसानों के लिए ऋण की उपलब्धता में वृद्धि होगी। इस क्षेत्र कदम से क्षेत्र से कृषि क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा और किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा। वर्ष 2019 में आरबीआई ने कोलेटरल फ्री ऋण को एक लाख से बढ़ाकर 1.6 लाख रुपए कर दिया गया था, जिसे अब 1.6 लाख से बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया गया है।

मालूम हो कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी बैंको और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए 27 लाख करोड़ रुपए के महत्वकांक्षी कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो कि वर्ष 2023-24 के लक्ष्य की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। योजना के दायरे में किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा रहे किसानों को शामिल किया जाएगा। केसीसी किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, 30 जून 2023 तक 7.4 करोड़ से अधिक सक्रिय केसीसी खाते थे, जिन पर कुल बकाया ऋण की राशि 8.9 लाख करोड़ रुपए था।

 

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x