Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

ग्रामीण महिलाओं का होगा सशक्तिकरण, ‘निवेशक दीदी’ पहल के दूसरे चरण का शुभआरंभ

‘निवेशक दीदी’ पहल का यह दूसरा चरण न केवल वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देगा, बल्कि महिलाओं को समाज में आर्थिक बदलाव की अग्रदूत बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

‘निवेशक दीदी’ एक अनूठी और परिवर्तनकारी पहल है, जिसके माध्यम से महिला डाक कर्मचारियों और स्थानीय महिला नेताओं को वित्तीय शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है।


Published: 13:26pm, 10 Apr 2025

ग्रामीण भारत की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए, निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने ‘निवेशक दीदी’ पहल के दूसरे चरण का औपचारिक शुभारंभ किया है। इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह पहल न केवल महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें अपने समुदाय में बदलाव की मशाल बनने का अवसर भी देगी।

क्या है निवेशक दीदी ?

‘निवेशक दीदी’ पहल एक अनोखा प्रयास है, जिसमें महिला डाक कर्मचारियों और सामुदायिक नेताओं को वित्तीय शिक्षक के रूप में तैयार किया जाता है। ये महिलाएं अपने इलाकों में लोगों को निवेश की बारीकियां, बचत के तरीके, धोखाधड़ी से बचने के उपाय और डिजिटल बैंकिंग की जानकारी देती हैं। इस अभियान का मकसद ग्रामीण महिलाओं को जिम्मेदार वित्तीय फैसले लेने में सक्षम बनाना है।

पहले चरण में निवेशक दीदी की इस पहल ने शानदार सफलता हासिल की, जिसमें देशभर के वित्तीय साक्षरता शिविरों में 55,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए। इनमें करीब 60% महिलाएं थीं, जो ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से आईं। अब दूसरे चरण में 4,000 से अधिक शिविरों का आयोजन होगा, जिनका नेतृत्व 40,000 प्रशिक्षित ‘निवेशक दीदी’ करेंगी।

IEPFA के महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट कर्नल आदित्य सिन्हा (सेवानिवृत्त) ने इसे जमीनी स्तर का आंदोलन बताया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक ऐसा प्रयास है जो समाज के आखिरी व्यक्ति तक वित्तीय जागरूकता पहुंचाने का सपना देखता है।” वहीं, IPPB के मुख्य महाप्रबंधक गुरशरण राय बंसल ने जोर देकर कहा, “महिलाएं जब सशक्त होती हैं, तो वे पूरे समुदाय को प्रेरित करती हैं। हम उन्हें सही जानकारी और संसाधन दे रहे हैं, ताकि वे अपने और अपने परिवार के भविष्य को बेहतर बना सकें।”

IEPFA और IPPB की भूमिका

IEPFA एक वैधानिक संस्था है जो निवेशकों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए काम करती है। यह खासतौर पर ग्रामीण और वंचित वर्गों को बजट प्रबंधन, बचत और सही निवेश के विकल्प चुनने में मदद करती है। दूसरी ओर, IPPB डाक विभाग का हिस्सा है, जो 1 सितंबर 2018 को शुरू हुआ। इसका लक्ष्य देश के हर कोने तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है। 1.65 लाख डाकघरों और 3 लाख से अधिक डाक कर्मचारियों के नेटवर्क के साथ, IPPB ग्रामीण भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दे रहा है। यह साझेदारी ग्रामीण महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है, जो उन्हें आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ने में मदद करेगी।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x