Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

सहकारिता से सशक्त होगी नारी शक्ति: उत्तराखंड में 50 हजार महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित "महिला सशक्तिकरण सहकारिता से" विषयक कार्यक्रम में राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

उत्तराखंड में सहकारिता के ज़रिए 50 हजार महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाकर आर्थिक रूप से सशक्त किया जाएगा। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।


Published: 10:05am, 09 Apr 2025

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित “महिला सशक्तिकरण सहकारिता से” विषयक कार्यक्रम में राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड में सहकारिता के माध्यम से 50 हजार महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें और ग्राम पंचायत स्तर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।

सहकारिता मंत्री ने यह भी कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियां नहीं हैं, वहां जल्द से जल्द उनका गठन किया जाए। इन समितियों के माध्यम से पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, जन औषधि केंद्र, जन सुविधा केंद्र जैसी सेवाएं संचालित की जाएंगी, जिससे ग्राम स्तर पर विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

कार्यक्रम में डॉ. रावत ने यह स्पष्ट किया कि सहकारी समितियों में अनियमितताओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ समितियों की जांच जारी है और दोषियों को जल्द सजा दी जाएगी।

इस अवसर पर सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जिला सहकारी बैंक हरिद्वार की 20 महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित मत्स्य विभाग की सहायक निदेशक गरिमा मिश्रा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, छह स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रुपये तक के ऋण चेक प्रदान किए गए, और मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए महिला कृषकों को भी ऋण सहायता दी गई।

यह कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण और समग्र ग्रामीण विकास की दिशा में उत्तराखंड सरकार के सहकारिता विभाग के सार्थक प्रयासों का उदाहरण बनकर उभरा है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x