भारतीय डाक सेवा ने 2025 में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है, जिसमें कुल 21,413 पदों को भरने का एलान किया गया है। इस भर्ती के तहत, उम्मीदवारों को किसी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से चयन नहीं होगा, बल्कि उनकी 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2025 से 3 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन ?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।