Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

ICA-AP कोलंबो बैठक में सहकारी पूंजी सुधारों की जरूरत पर जोर, भारत के सतीश मराठे ने वित्तीय नवाचार के सुझाव दिए

सहकारी पूंजी सुधार, ICA-AP कोलंबो बैठक, भारत सहकारी वित्तपोषण, सहकारी संस्था विकास, NABARD, NCDC, सहकारी बांड, दीर्घकालिक पूंजी, डिजिटल MIS सहकारिता, सहकारी वित्तीय मॉडल, Asia-Pacific cooperatives, cooperative capital reforms

Published: 12:25pm, 27 Nov 2025

कोलंबो में हुए 17वें ICA-AP क्षेत्रीय अधिवेशन में “सहकारी पूंजी की समस्या का समाधान मजबूत वित्तपोषण के साथ” विषय पर एक महत्वपूर्ण और गहन चर्चा हुई। एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विशेषज्ञों ने सहकारी पूंजी को मजबूत बनाने के लिए कई नए विचार साझा किए, जिससे यह सत्र कार्यक्रम का सबसे प्रभावशाली और ज्ञानवर्धक हिस्सा साबित हुआ।

इस सत्र की अध्यक्षता ICA-AP के क्षेत्रीय निदेशक श्री बालासुब्रमणियन अय्यर ने की। इस सत्र में सहकारी क्षेत्र की बदलती वित्तीय जरूरतों को समझने और उनका समाधान निकालने के लिए अनेक विशेषज्ञ मौजूद थे।

इस अवसर पर भारत के वरिष्ठ सहकारी विशेषज्ञ सतीश मराठे ने “भारत में सहकारिताओं द्वारा पूंजी और दीर्घकालिक निधि जुटाने के साधन” विषय पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने भारत के कानूनी और नियामक ढांचे को समझाया, साथ ही दीर्घकालिक निधि जुटाने की चुनौतियों और लोकतांत्रिक सदस्य नियंत्रण बनाए रखने की बात कही। उन्होंने विश्व के सफल सहकारी मॉडलों का भी उदाहरण दिया, जिनमें मिश्रित पूंजी संरचनाएं अपनाई गई हैं।

मराठे ने भारत में पूंजी जुटाने के वर्तमान साधनों जैसे सदस्य शेयर पूंजी, सांविधिक रिजर्व, NABARD और NCDC के फंडिंग चैनल, SIDBI व आवासीय वित्त संस्थानों की सहायता, दीर्घकालिक उधार, फिक्स्ड डिपॉजिट, रेकर्सिंग डिपॉजिट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने भारत की सहकारी पूंजी व्यवस्था में मौजूद प्रमुख कमजोरियों को भी उजागर किया और सुधार के कई सुझाव दिए। इनमें गैर-मताधिकार शेयर की अनुमति, सहकारी बांड जारी करना, भागीदारी आधारित इक्विटी अपनाना, AT1 और Tier-2 जैसी हाइब्रिड पूंजी उपकरण विकसित करना और दीर्घकालिक इक्विटी सहायता के लिए राष्ट्रीय सहकारी निवेश कोष बनाना शामिल हैं।

मराठे ने डिजिटल MIS सिस्टम, मजबूत जोखिम प्रबंधन, शासन सुधार और संरचित रिजर्व के माध्यम से क्षमता निर्माण की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “भारत का सहकारी क्षेत्र एक ऐतिहासिक मोड़ पर है, जहाँ सहकारिता मंत्रालय और NABARD, NCDC जैसी संस्थाएं अभूतपूर्व अवसर प्रदान कर रही हैं।”

सत्र में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों जैसे सोलिडैरिडाड नेटवर्क की अनीता मुनासिंघे और प्रोफेसर सिडसेल ग्रिमस्टाड ने भी सहकारी वित्तपोषण, सामाजिक प्रभाव निवेश और जलवायु से जुड़ी वित्तीय रणनीतियों पर अपने अनुभव साझा किए।

अंत में, यह निष्कर्ष निकाला गया कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सहकारिताओं को टिकाऊ, प्रतिस्पर्धी और समावेशी बने रहने के लिए नवाचारी वित्तपोषण मॉडल अपनाने और नीति सुधारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x