इफको (IFFCO) के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस. अवस्थी को उनके लंबे और प्रेरणादायक कार्यकाल के लिए मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती रेखा अवस्थी, जो इफको जागृति लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष रही हैं, को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. अवस्थी ने 31 जुलाई 2025 को इफको से सेवानिवृत्त होकर अपने सफल करियर का समापन किया। उनके नेतृत्व में इफको ने विश्व के सबसे बड़े उर्वरक सहकारी संगठनों में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने न सिर्फ इफको को ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि देश के सहकारी आंदोलन को भी नई दिशा दी।
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अवस्थी के दशकों के योगदान और उनकी प्रेरणादायक नेतृत्व यात्रा के सम्मान में किया जा रहा है। साथ ही, श्रीमती रेखा अवस्थी को भी उनके सामाजिक कार्यों और इफको परिवार की महिलाओं के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
विदाई समारोह में देशभर से सहकारिता क्षेत्र के नेता, गणमान्य व्यक्ति, इफको के अधिकारी और अनेक शुभचिंतक शामिल होंगे। इफको के चेयरमैन श्री दिलीप संघानी ने व्यक्तिगत रूप से सभी को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा और यह सिर्फ एक विदाई नहीं, बल्कि एक ऐसी विरासत का उत्सव होगा जिसने सहकारिता, सेवा और समर्पण की नई मिसाल कायम की है।