Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

डॉ. अंबेडकर पशुपालन योजना’ से ग्रामीणों की आमदनी को लगेंगे पंख, जानिए इस योजना के बारे में

इसके तहत किसानों को शून्य ब्याज पर क्रेडिट कार्ड सुविधा, भ्रूण प्रत्यारोपण, बांझ निवारण शिविर, और दुधारू पशुओं से जुड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा। पशुपालकों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रचार अभियान भी चलाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्री-परिषद की बैठक में पशुपालन और सिंचाई से जुड़ी योजनाओं को मंजूरी दी गई


Published: 18:05pm, 14 Apr 2025

मध्य प्रदेश सरकार ने ग्रामीण रोजगार और किसानों की आय बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्री-परिषद की बैठक में पशुपालन और सिंचाई से जुड़ी योजनाओं को मंजूरी दी गई, जिससे किसानों और पशुपालकों को शून्य ब्याज लोन सहित कई सुविधाएं मिलेंगी।

“मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना” का नाम बदलकर “डॉ. अम्बेडकर पशुपालन विकास योजना” किया गया है, जिसकी अवधि 2025-26 तक बढ़ाई गई। इस योजना के तहत किसानों को शून्य ब्याज दर पर क्रेडिट कार्ड, भ्रूण प्रत्यारोपण के जरिए नस्ल सुधार और बांझ निवारण शिविरों की सुविधा मिलेगी। साथ ही, मुख्यमंत्री डेयरी प्लस, चारा उत्पादन, दुधारू गाय पुरस्कार और दुधारू पशु प्रदाय योजनाएं भी अगले साल तक जारी रहेंगी। पशुपालकों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार होगा।

निराश्रित गौवंश के लिए “स्वावलंबी गौशालाओं की स्थापना नीति: 2025” को मंजूरी मिली है। इसके तहत गौशालाओं को प्रति गाय 40 रुपये प्रतिदिन की सहायता दी जाएगी, जो पहले 20 रुपये थी। यह कदम गौ-संरक्षण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।

सिंचाई के क्षेत्र में भी सरकार ने मल्हारगढ़ (शिवना) दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को हरी झंडी दी। 2932.30 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से मल्हारगढ़ के 32 और मंदसौर के 115 गांवों में 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। यह परियोजना पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक का हिस्सा है।

ये फैसले मध्य प्रदेश के किसानों और पशुपालकों के लिए समृद्धि का नया द्वार खोलेंगे, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x