Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

DPIIT ने ITC और APNA के साथ साइन किए MOU, स्टार्टअप्स और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

ITC के साथ हुए MOU के बारे में जानकारी देते हुए DPIIT के संयुक्त सचिव संजीव सिंह ने कहा कि यह भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों जैसे स्टार्टअप इंडिया (Startup India), मेक इन इंडिया (Make in India) और आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) अभियान को बढ़ावा देने वाला समझौता है.

Published: 14:18pm, 23 Jan 2025

भारत सरकार स्टार्टअप्स (Startup) को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने भारत के अग्रणी व्‍यापार समूहों में से एक आईटीसी लिमिटेड (ITC) के साथ महत्वपूर्ण समझौता (MOU) किया है. इसके साथ ही DPIIT ने युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए भारत के अग्रणी रोजगार एवं नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ‘अपना’ (APNA) से हाथ मिलाया है.

ITC के साथ हुए MOU के बारे में जानकारी देते हुए DPIIT के संयुक्त सचिव संजीव सिंह ने कहा कि यह भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों जैसे स्टार्टअप इंडिया (Startup India), मेक इन इंडिया (Make in India) और आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) अभियान को बढ़ावा देने वाला समझौता है. इसके साथ ही यह MOU 2047 तक भारत को विकसित (Viksit Bharat @2047) बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.

https://x.com/startupindia/status/1879385059972825279

DPIIT के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि हम स्टार्टअप के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए मजबूत समाधान और परिवर्तनकारी वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं. यह MOU एक साझेदारी के लिए आधार तैयार करेगा. इसके तहत व्यापक बाजार नेटवर्क के साथ आईटीसी का अनुभव और विशेषज्ञता देशभर में स्टार्टअप को समर्थन देने में डीपीआईआईटी की मदद करेगी.

DPIIT ने एक अन्य समझौता रोजगार एवं नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ‘अपना’ के साथ किया है. इस MOU के तहत स्टार्टअप्स को उच्च कुशल जनशक्ति से लैस किया जा सकेगा. इस साझेदारी से भारत स्टार्टअप रजिस्ट्री (BHASKAR) प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत 7 लाख संस्थाओं में से प्रत्येक के लिए अपना के प्लेटफॉर्म पर हायरिंग क्रेडिट में 2000 रुपये प्रति इकाई का मौद्रिक मूल्य मिलेगा.

वर्तमान में इसका मूल्य 140 करोड़ रुपये होगा. जैसे-जैसे स्टार्टअप इकोसिस्टम धीरे-धीरे विकसित होगा, इस पहल का मूल्य बढ़कर अनुमानित 300 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. यह आपसी सहयोग उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग पंजीकृत स्टार्टअप को ‘अपना’ के प्लेटफ़ॉर्म पर 2000 रुपये के क्रेडिट प्रदान करने का प्रयास करता है. ये क्रेडिट जॉब पोस्टिंग को सक्षम करके और अनुरूप प्रतिभा पूल तक पहुंच को अनलॉक करके बेहतर भर्ती का समर्थन करेंगे.

इसके अलावा, ‘अपना’ के प्लेटफ़ॉर्म कुशल श्रमिकों के लिए भारत के बढ़ते उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़ने के लिए मार्ग भी तैयार करेगा. क्रेडिट स्टार्टअप को ‘अपना’ की जॉब पोस्टिंग और AI-संचालित मिलान सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा. DPIIT का स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम ‘अपना’ के साथ मिलकर जॉब पोस्टिंग को क्यूरेट करेगा और उद्योग की आवश्यकताओं के साथ प्रतिभा पूल को शामिल करेगा.

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x