देश में स्टार्टअप (Startup) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. भारत सरकार (Government of India) के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा इसके लिए लगातार MOU साइन किए जा रहे हैं ताकि देश में स्टार्टअप (Startups) की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो. बता दें कि स्टार्टअप इंडिया (Startup India) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत वह युवाओं को सशक्त बनाने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) की बात करते हैं.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ((Ministry of Commerce and Industry) के अंतर्गत कार्य करने वाले DPIIT ने परिधानों के सबसे बड़े निर्माता शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Shahi Exports Pvt Ltd) की सहायक कंपनी भाने ग्रुप (Bhaane Group) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. भाने ग्रुप के सीईओ और सह-संस्थापक आनंद आहूजा और डीपीआईआईटी के निदेशक आईएएस डॉ. सुमीत के जारंगल ने एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर करके साझेदारी को औपचारिक रूप दिया. इस साझेदारी का उद्देश्य देश में विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के साथ-साथ सीमा पार स्टार्टअप के साथ संबंधों को बढ़ावा देना है.
भाने ग्रुप, नाइके और कॉनवर्स जैसे कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों का रणनीतिक भागीदार रहा है। इसने इन ब्रांडों के लिए स्थानीय बाजारों की विशेषज्ञता और समझ का लाभ उठाते हुए एक भारतीय अनुभव तैयार किया है. DPIIT के साथ हुई साझेदारी के तहत भाने ग्रुप को भारतीय स्टार्टअप्स को वैश्विक स्तर पर मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
भाने ग्रुप विनिर्माण क्षेत्र में विशेषज्ञता वाले स्टार्टअप के लिए इनक्यूबेशन कार्यक्रम शुरू करेगा. भाने ग्रुप स्टार्टअप्स को विदेशी बाजारों के कामकाज की समग्र समझ बनाने में मदद करेगा, साथ ही स्टार्टअप जीवनचक्र के दौरान परिचालन ज्ञान पर मार्गदर्शन भी देगा. अपने व्यापक अनुभव से भाने ग्रुप बाजार को लेकर आवश्यक जानकारी प्रदान करके आगामी स्टार्टअप की मदद करेगा.
DPIIT के संयुक्त सचिव श्री संजीव ने कहा कि इस सहयोग से बड़े लाभ की पूर्ति होगी, जिसमें एक समृद्ध उद्यमशीलता की भावना को पोषित करना और भारत के विनिर्माण परिदृश्य को मजबूत करना शामिल है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप और भाने ग्रुप जैसे स्थापित खिलाड़ियों के बीच संबंधों को सुविधाजनक बनाकर, हम एक पारस्परिक रूप से लाभकारी वातावरण को बढ़ावा देते हैं जहां नवाचार पनपता है और भारतीय व्यवसाय वैश्विक सफलता प्राप्त करते हैं. उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे भविष्य को आकार दे रहे हैं जहां भारतीय उद्यम वैश्विक नवाचार और उत्कृष्टता में सबसे आगे होंगे.
DPIIT के साथ MOU साइन करने के साथ भाने ग्रुप के सह-संस्थापक सोनम कपूर ने कहा कि यह साझेदारी हमें भारतीय स्टार्टअप और अग्रणी ब्रांडों की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने में मदद करती है क्योंकि वे वैश्विक बाजार में कदम रख रहे हैं. साथ मिलकर हम भारत के विनिर्माण नवाचार और डिजाइन नेतृत्व को दुनिया के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं. यह अनूठी साझेदारी भारतीय स्टार्टअप को भारत की उद्यमशीलता यात्रा में एक नए अध्याय के लिए तैयार करेगी.