महाराष्ट्र की प्रमुख सहकारी क्रेडिट संस्था ज्ञानदीप को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी ने सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान दिया है।
संस्था के चेयरमैन जीजाबा सीताराम पवार ने यह चेक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा। यह राशि राज्य में चल रहे राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए दी गई है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस उदार सहयोग के लिए पवार जी और ज्ञानदीप क्रेडिट सोसायटी की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कदम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। यह योगदान दर्शाता है कि सहकारी क्षेत्र संकट की घड़ी में लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहता है।