सोने चांदी की कीमतों में तेज उछाल के पीछे हेरफेर की आशंकाओं के बीच शुक्रवार को इसके दामों में फिर तेजी आई। शुक्रवार को सोना 1.55 लाख रुपये प्रति दस ग्राम (24 कैरट) और चांदी 3.40 लाख रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई। एमसीएक्स कमोडिटी बाजार के अतिरिक्त शेयर बाजार में सोने-चांदी के ईटीएफ की कीमतों में भी तेजी बनी हुई है। सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं। इसी सप्ताह ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIGJF) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखकर इसमें हेरफेर की आशंका जताई थी और जांच करने की मांग की थी।

आयात शुल्क बढ़ने की अफवाह से बढ़ी हलचल
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन का कहना है कि वह लगभग दस दिन पहले ही बाजार नियामक SEBI को सचेत कर चुका है। संगठन का दावा है कि चांदी के बाजार में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थी, जो बड़े स्तर पर हेरफेर की ओर इशारा करती हैं। मंगलवार को MCX पर चांदी अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुकाबले करीब 28 हजार रुपये प्रति किलो के भारी प्रीमियम पर ट्रेड कर रही थी और 3.35 हजार रुपये प्रति किलो का नया रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि गुरुवार को एमसीएक्स पर चांदी के भाव में 15000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई लेकिन शुक्रवार को फिर से चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 3.40 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। चांदी दिन पर दिन नई ऊचांइयों को छू रही है। एक महीने में ही इसमें एक लाख रुपये प्रति किलो से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। बाजार में यह चर्चा आम है कि सरकार चांदी पर आयात शुल्क बढ़ा सकती है। इसी आशंका के चलते कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है।
किसे हो रहा है सबसे ज्यादा फायदा?
वित्त मंत्री को लिखे पत्र में AIGJF के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा और राष्ट्रीय महासचिव नितिन केडिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में चांदी के दामों में अधिक तेजी का प्रमुख कारण आयात शुल्क बढ़ने की अफवाह है। यदि वास्तव में ऐसा कोई प्रस्ताव है, तो यह जांचना जरूरी है कि इसकी जानकारी पहले किसे मिली और इस मूल्य वृद्धि से सबसे अधिक लाभ किसे हो रहा है।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या कुछ बड़े ट्रेडर्स और ब्रोकर्स ने मिलकर अफवाहों के आधार पर कीमतों को जानबूझकर ऊपर चढ़ाया, ताकि भारी मुनाफा कमाया जा सके। इसके लिए एमसीएक्स के ट्रेडिंग डेटा की गहन जांच की मांग की गई है।


