Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Indigo ने महिला यात्री को दी गंदी सीट, उपभोक्ता फोरम ने लगाया भारी भरकम जुर्माना

यह मामला पिंकी नामक महिला यात्री की शिकायत से संबंधित है, जिन्होंने दो जनवरी को बाकू से नई दिल्ली की उड़ान के दौरान गंदी और दागदार सीट मिलने पर आपत्ति जताई थी।

Published: 15:40pm, 12 Aug 2025

नई दिल्ली जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (Consumer Forum) ने इंडिगो (Indigo) एयरलाइन को सेवा में कमी का दोषी ठहराते हुए एक महिला यात्री को 1.5 लाख रुपये मुआवजा (Indigo Penalty) और 25,000 रुपये मुकदमे की लागत के रूप में भुगतान करने का निर्देश दिया है। यह निर्णय पिंकी नामक यात्री की शिकायत के आधार पर लिया गया, जिन्हें बाकू से नई दिल्ली की उड़ान के दौरान अस्वच्छ और दागदार सीट के कारण असुविधा और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। आयोग ने अपने आदेश में एयरलाइन (Indigo Airlines) की लापरवाही और असंवेदनशील रवैये को रेखांकित किया।

पिंकी ने अपनी शिकायत में बताया कि 2 जनवरी को बाकू से नई दिल्ली की उड़ान के दौरान उन्हें एक गंदी और दागदार सीट आवंटित की गई थी। उन्होंने इस संबंध में एयरलाइन कर्मचारियों से शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया और असंवेदनशील तरीके से जवाब दिया गया। पिंकी ने यह भी आरोप लगाया कि एयरलाइन ने उनकी परेशानी को हल्के में लिया, जिससे उन्हें मानसिक तनाव और असुविधा का सामना करना पड़ा।

इंडिगो एयरलाइन ने अपने बचाव में दावा किया कि उन्होंने शिकायत को गंभीरता से लिया और यात्री को दूसरी सीट प्रदान की, जिस पर उन्होंने अपनी यात्रा पूरी की। हालांकि, आयोग ने 9 जुलाई को दिए अपने आदेश में कहा कि इंडिगो सेवा में कमी का दोषी है। आयोग ने यह भी उल्लेख किया कि एयरलाइन ने ‘सिचुएशन डाटा डिस्प्ले’ (एसडीडी) रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की, जो विमान संचालन और यात्रियों से संबंधित घटनाओं को दर्ज करने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आयोग ने कहा, “एसडीडी रिपोर्ट का उल्लेख न तो एयरलाइन के लिखित बयान में है और न ही उनके द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों में।”

आयोग ने अपने फैसले में कहा, “यात्री को हुई असुविधा, दर्द और मानसिक तनाव को देखते हुए, इंडिगो एयरलाइन को 1.5 लाख रुपये मुआवजे के रूप में और 25,000 रुपये मुकदमे की लागत के रूप में भुगतान करने का निर्देश दिया जाता है।”

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x