उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका आया है। राज्य में 45,000 से अधिक होमगार्ड की भर्ती को मंजूरी मिल गई है। इस बार पूरी प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा कराई जाएगी। अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर कर सकेंगे।
भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा, जबकि आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है (आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी)। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से ऑनलाइन शुरू होगी और उम्मीदवार केवल अपने जिले के लिए आवेदन कर सकेंगे।
चयन प्रक्रिया में 100 अंकों की लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे। पुरुषों की न्यूनतम हाइट 168 सेमी और महिलाओं की 152 सेमी निर्धारित की गई है।


