Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

अब स्कूली छात्र पढ़ेंगे सहकारिता का पाठ, NCERT ने कक्षा 6 से 12 तक के लिए तैयार किया मॉड्यूल

कक्षा 6 की NCERT सामाजिक विज्ञान पुस्तक में ‘अमूल’ नामक अध्याय जोड़ा गया है, जबकि कक्षा 9 से 12 के लिए ‘भारत में सहकारिता’ मॉड्यूल तैयार किया गया है।

Published: 12:00pm, 05 Jul 2025

भारत सरकार ने सहकारिता (Cooperative) के प्रति जनजागरूकता को शिक्षा प्रणाली से जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। पहली बार देशभर में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को सहकारिता की शिक्षा दी जाएगी। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा इस उद्देश्य से कक्षा 6 की सामाजिक विज्ञान पुस्तक में “अमूल” पर आधारित एक नया पाठ जोड़ा गया है।

इसके साथ ही, कक्षा 9 से 12 तक के लिए “भारत में सहकारिता” (Cooperative in India) नामक एक विस्तृत और शोधपरक मॉड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। इस मॉड्यूल का औपचारिक अनावरण केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा 5 जुलाई 2025 को गुजरात के आणंद में “त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी” (TSU) के भूमि पूजन कार्यक्रम में किया जाएगा।

यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य युवाओं को न केवल ज्ञान बल्कि रोजगारपरक, सामाजिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध करना है। मॉड्यूल में सहकारिता के ऐतिहासिक विकास से लेकर वर्तमान तक की यात्रा को रोचक और शिक्षाप्रद रूप में प्रस्तुत किया गया है।

सहकारिता विषय को कक्षा 9 से 12 तक एक वैकल्पिक विषय के रूप में भी पढ़ाया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को सहकारी आंदोलन, उसकी उपलब्धियों, रोजगार के अवसरों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिलेगी। यह शिक्षा प्रणाली को रोजगारोन्मुख और सामाजिक रूप से संवेदनशील बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस मॉड्यूल में छह अध्याय हैं, जिनमें 19वीं सदी के सहकारी आंदोलन के प्रारंभिक नायक राव बहादुर श्रीपाद सुब्रमण्यम तल्मकी, सरदार वल्लभभाई पटेल, महात्मा गांधी, त्रिभुवनदास पटेल, वी. लालूभाई मेहता और कमलादेवी चट्टोपाध्याय जैसे महान नेताओं की भूमिका का उल्लेख है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को सहकारिता की विचारधारा, इतिहास और वर्तमान प्रभाव से जोड़ने का कार्य करेगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x