Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

एमपी के सहकारी बैंकों को मिलेंगे 1000 करोड़ रुपये, बजट में हुई घोषणा

सहकारी बैंकों को अंशपूंजी के तहत ₹1000 करोड़, किसानों को अल्पकालीन ऋण पर ब्याज अनुदान के लिए ₹694 करोड़, प्राथमिक साख सहकारी समितियों के प्रबंधन के लिए ₹149 करोड़, ऑडिट बोर्ड के लिए ₹72 करोड़ और स्थापना व्यय के तहत ₹71 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

बजट में सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। सहकारी संस्थाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं।


Published: 13:10pm, 13 Mar 2025

मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का दूसरा बजट (MP Budget 2025-26) विधानसभा में उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया। बजट की शुरुआत संस्कृत श्लोक से करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य विकसित मध्य प्रदेश बनाना है। यह बजट 4,21,032 लाख करोड़ रुपये का है।

प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस बजट को “सर्व हितैषी और सर्वकल्याणकारी” बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “ज्ञान पर ध्यान” मंत्र को इसमें आत्मसात किया गया है। यह बजट आर्थिक अनुशासन के साथ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की नींव रखेगा।

मंत्री सारंग ने बताया कि बजट में सहकारिता क्षेत्र को सशक्त करने के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान हैं। सहकारी बैंकों को अंशपूंजी के लिए 1000 करोड़ रुपये, किसानों को अल्पकालीन ऋण पर ब्याज अनुदान के लिए 694 करोड़ रुपये, प्राथमिक साख सहकारी समितियों को प्रबंधकीय अनुदान के लिए 149 करोड़ रुपये, आडिट बोर्ड के लिए 72 करोड़ रुपये और स्थापना व्यय के लिए 71 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4,500 प्राथमिक सहकारी समितियां सक्रिय हैं। वर्ष 2024-25 में इनके जरिए 33 लाख किसानों को 19,895 करोड़ रुपये का अल्पकालीन ऋण शून्य ब्याज दर पर दिया गया। “सहकारी बैंकों के माध्यम से अल्पकालीन ऋण पर ब्याज अनुदान” योजना के लिए 694 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं। यह बजट सहकारिता के जरिए किसानों, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सहकारी संस्थाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम है।

यह बजट मध्य प्रदेश को समृद्ध और सशक्त बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सहकारिता क्षेत्र के विकास से न केवल किसानों को लाभ होगा, बल्कि राज्य की आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी। यह बजट सहकारिता के माध्यम से प्रदेश के किसानों, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सहकारी संस्थाओं को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x