Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

मारुति सुजुकी पर कंज्यूमर कोर्ट का फरमान: 45 दिन में कार इंजन ठीक करें या नया दें

हालांकि घनश्याम का कहना था कि उन्होंने कार सर्विस सेंटर को दी थी, तब इंजन सही हालत में था और चल रहा था

Published: 14:26pm, 13 Oct 2025

गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी घनश्याम सिंह को आखिरकार लंबी कानूनी लड़ाई के बाद राहत मिली है। उन्होंने 26 जून 2017 को दिल्ली के मैजिक ऑटो से मारुति डिजायर कार खरीदी थी। लेकिन 22 अक्टूबर 2018 को हुए एक्सीडेंट के बाद कार में खराबी आ गई।

घनश्याम ने समस्या के समाधान के लिए मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर और इंश्योरेंस कंपनी बजाज अलियांज से संपर्क किया, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। यहां तक कि इंश्योरेंस कंपनी ने उनका क्लेम यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि इंजन जब्त होने के बाद जबरदस्ती चलाया गया था।

हालांकि घनश्याम का कहना था कि उन्होंने कार सर्विस सेंटर को दी थी, तब इंजन सही हालत में था और चल रहा था। कंपनी ने उन्हें मैसेज भेजकर इंजन की मरम्मत का खर्च खुद उठाने के लिए भी कहा था।

इस मामले में 17 मई 2019 को घनश्याम ने जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (DCDRC), गाजियाबाद में शिकायत दर्ज की।

अदालत का फैसला

गाजियाबाद की जिला उपभोक्ता अदालत ने ग्राहक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए मारुति सुजुकी और उसके अधिकृत सर्विस सेंटर दीप मोटर्स (आजमगढ़) को आदेश दिया कि वे 45 दिन के भीतर कार का इंजन ठीक करें या नया इंजन दें। अगर आदेश का पालन नहीं किया गया तो हर दिन 300 रुपये का जुर्माना देना होगा।

साथ ही अदालत ने बजाज अलियांज इंश्योरेंस कंपनी को कार की बाहरी मरम्मत के लिए 94,913  रुपये सर्विस सेंटर को देने का निर्देश दिया। मारुति सुजुकी, दीप मोटर्स और बजाज अलियांज को मिलकर ग्राहक को मानसिक उत्पीड़न के लिए 50,000 रुपये का मुआवजा भी देना होगा।

इंजन को नही हुआ था कोई भी नुकसान

मारुति सुजुकी के वकील ने दलील दी कि एक्सीडेंट की स्थिति में वारंटी लागू नहीं होती। लेकिन आयोग ने इसे खारिज करते हुए कहा कि घनश्याम ने साबित कर दिया कि इंजन को कोई नुकसान नहीं हुआ था और वे खुद कार चलाकर सर्विस सेंटर तक पहुंचे थे।

इंश्योरेंस कंपनी के सर्वेयर ने भी बाहरी नुकसान के लिए 77,986 रुपये और डेप्रिसिएशन के लिए 16,927 रुपये का अनुमान लगाया था। इसलिए इंश्योरेंस कंपनी को सर्विस सेंटर को 94,913 रुपये देने होंगे और सर्विस सेंटर को कार की मरम्मत करनी होगी

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x