कोलंबो में 26 नवंबर को आयोजित ICA-AP की 17वीं क्षेत्रीय सभा के दौरान घोषित ICA एशिया-पैसिफिक कोऑपरेटिव एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 ने एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में सहकारी आंदोलन को नई दिशा देने वाले तीन उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया। वर्ष 2023 में शुरू किए गए इन पुरस्कारों का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों और संगठनों को पहचान देना है, जिनका कार्य सहकारी सिद्धांतों, नवाचार और सामाजिक प्रभाव को मजबूत करता है। इस वर्ष दो श्रेणियों में कुल 38 नामांकन प्राप्त हुए- ‘एंटरप्राइजिंग कोऑपरेटिव’ में 8 देशों से 17 नामांकन और ‘इंस्पिरेशनल कोऑपरेटिव लीडर’ श्रेणी में 9 देशों से 21 नामांकन शामिल थे।
विशेषज्ञ समीक्षा पैनल भारत के प्रो हरेकृष्ण मिश्रा, श्रीलंका की समादानी किरीवांडेनिया और इंडोनेशिया की इवा सुंदरी ने विस्तृत मूल्यांकन के बाद दो प्रेरक नेताओं और एक उत्कृष्ट सहकारी संस्था का चयन किया।
इंस्पिरेशनल कोऑपरेटिव लीडर अवॉर्ड
फिलीपींस के मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) गिल्बर्ट लांतों को उनके चार दशक लंबे योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ACDI मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव के चेयरपर्सन और नेशनल अलायंस ऑफ कोऑपरेटिव्स के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने ACDI को एक छोटे एयरफोर्स-आधारित संगठन से एक बहु-क्षेत्रीय दिग्गज सहकारी संस्था में परिवर्तित किया, जो आज करीब 3 लाख सदस्यों को स्वास्थ्य, आवास, बीमा, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और युवा विकास जैसी सेवाएँ प्रदान करता है। उनके नेतृत्व ने सामुदायिक सशक्तिकरण और समावेशी विकास को नई गति दी।
नेपाल के खेम बहादुर पाठक को भी इसी श्रेणी में सम्मान मिला। धादिंग जिले में जन्मे पाठक ने स्मॉल फार्मर एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव्स मॉडल की शुरुआत की और “ग्रीन रोड” अवधारणा को लोकप्रिय बनाया। NACCFL और SKBBL के चेयरपर्सन के रूप में उन्होंने जलवायु अनुकूलन, महिला नेतृत्व, खाद्य सुरक्षा और आपदा पुनर्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंतरराष्ट्रीय सहयोग और किसान हितों को वैश्विक मंच तक पहुँचाने के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।
एंटरप्राइजिंग कोऑपरेटिव अवॉर्ड
केरल के कोल्लम जिला सहकारी अस्पताल सोसायटी लिमिटेड को 2025 का एंटरप्राइजिंग कोऑपरेटिव अवॉर्ड मिला। इसके अंतर्गत 2006 में स्थापित NS मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज आज भारत के सबसे बड़े सहकारी मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में शामिल है। 1,600 कर्मचारियों, 160 चिकित्सकों और 38 विभागों के साथ यह संस्था हर साल सात लाख से अधिक मरीजों को सेवाएँ प्रदान करती है।
2025 के पुरस्कार विजेता इस क्षेत्र में सहकारी नेतृत्व और उद्यम के सबसे प्रेरणादायक उदाहरणों को दर्शाते हैं, जो भविष्य के विकास और नवाचार के लिए महत्वाकांक्षी मानदंड स्थापित करते हैं।


