Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

SVC सहकारी बैंक के चेयरमैन को लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

एक प्रतिष्ठित उद्योगपति और बैंकर चंदावरकर को विभिन्न उद्योगों में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

चंदावरकर को मई 2024 में भारत रत्न सहकारिता सम्मान से वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का भी पुरस्कार मिला था


Published: 13:19pm, 04 Feb 2025

SVC को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन दुर्गेश एस. चंदावरकर को कनेक्ट फ्यूचर रेडी लीडर्स इन इंडिया के विकसित भारत विजन 2024-25 कार्यक्रम में कॉर्पोरेट क्षेत्र में दूरदर्शी नेता के लिए लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें कि SVC सहकारी बैंक को पहले शामराव विट्ठल को-ऑपरेटिव बैंक के नाम से जाना जाता था।

आरबीआई की पूर्व डिप्टी गवर्नर श्रीमती श्यामला गोपीनाथ और न्यू इंडिया एश्योरेंस की सीएमडी श्रीमती गिरिजा सुब्रमण्यन ने SVC को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया। इसके बाद दुर्गेश एस. चंदावरकर ने कहा कि यह सम्मान SVC बैंक में हमारी टीम के सामूहिक प्रयासों और बैंकिंग उद्योग में नवाचार और उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

चंदावरकर ने कहा कि हमारा ध्यान हितधारकों के लिए स्थायी मूल्य बनाने और भारत के विकास कहानी में योगदान देने पर बना हुआ है। बता दें कि एक प्रतिष्ठित उद्योगपति और बैंकर चंदावरकर को विभिन्न उद्योगों में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है। 2019 से 2023 तक वह SVC को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन रहे। इसके बाद उन्हें 2023 से 2029 तक के नए कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से फिर से चुना गया।

1906 में स्थापित SVC को-ऑपरेटिव बैंक 11 राज्यों में 35,159 करोड़ रुपये के कुल कारोबार, 198 शाखाओं, 214 एटीएम और 2,400 से अधिक कर्मचारियों के साथ काम करता है। चंदावरकर के दूरदर्शी नेतृत्व में बैंक लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x