Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

केंद्र सरकार ने दी पशु औषधि योजना को मंजूरी, जन औषधि की तर्ज पर मिलेंगी सस्ती दवाएं

एलएचडीसीपी के लिए 2024-25 और 2025-26 के लिए 3,880 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। पशु औषधि योजना इसका नया घटक है, जो सस्ती जेनेरिक दवाओं की बिक्री को बढ़ावा देगी। ये दवाएँ पीएम किसान समृद्धि केंद्र और सहकारी समितियों के जरिए पशुपालकों तक पहुँचेंगी।

पशुओं को चार प्रमुख बीमारियों से बचाने के लिए किसानों को घर-घर जाकर सहायता दी जाएगी। इसके लिए मोबाइल वेटनरी वैन की सुविधा को बढ़ाया जाएगा।


Published: 09:00am, 07 Mar 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एलएचडीसीपी) में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत जन औषधि केंद्रों की तर्ज पर पशु औषधि योजना शुरू की जाएगी, जिसके लिए 75 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

इस योजना से पशुपालकों को फायदा होगा। दुधारू पशुओं को मुंहपका, खुरपका, लम्पी या अन्य रोग हो जाने से उनकी दूध उत्पादन क्षमता घट जाती है। इससे किसानों को दोहरा नुकसान होता है। एक तो उनका इलाज कराने पर खर्च करना होता है, दूसरा, उत्पादन घटने से दूध से होने वाली उनकी कमाई पर भी असर पड़ता है।

पशुओं को चार प्रमुख बीमारियों—खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी), ब्रुसेलोसिस, पेस्ट डेस पेटिट्स रुमिनेंट्स (पीपीआर), और सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (सीएसएफ)—से बचाने के लिए किसानों को घर-घर सहायता मिलेगी। इसके लिए मोबाइल वेटनरी वैन की सुविधा बढ़ाई जाएगी। खासतौर पर एफएमडी और ब्रुसेलोसिस की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। वैष्णव ने कहा कि टीकाकरण से पशुधन स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और 9 राज्य—पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र—एफएमडी मुक्त घोषित होने को तैयार हैं।

एलएचडीसीपी के लिए 2024-25 और 2025-26 के लिए 3,880 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। पशु औषधि योजना इसका नया घटक है, जो सस्ती जेनेरिक दवाओं की बिक्री को बढ़ावा देगी। ये दवाएँ पीएम किसान समृद्धि केंद्र और सहकारी समितियों के जरिए पशुपालकों तक पहुँचेंगी। कार्यक्रम के तीन हिस्से हैं—राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी), पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण (एलएच एंड डीसी), और पशु औषधि। यह योजना टीकाकरण के जरिए एफएमडी, ब्रुसेलोसिस, पीपीआर, सीएसएफ, और लम्पी स्किन डिजीज जैसी बीमारियों को रोकने पर केंद्रित है।

मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (ईएसवीएचडी-एमवीयू) के माध्यम से पशुओं के इलाज की घर-घर डिलीवरी को भी प्रोत्साहन मिलेगा। यह कदम पशुपालकों के लिए सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करेगा, जिससे पशुधन की उत्पादकता बढ़ेगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x