Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Ola-Uber की बढ़ी मुश्किलें, Android और iOS यूज़र्स को अलग-अलग किराए पर CCPA ने भेजा नोटिस

CCPA ने नोटिस जारी कर भारत में ग्राहकों से उनके मोबाइल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर अलग-अलग दरें वसूलने के आरोप में दोनों कंपनियों से जवाब मांगा है

Published: 12:54pm, 24 Jan 2025

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने ओला (Ola) और उबर (Uber) को नोटिस भेजा है। यह कार्रवाई उन शिकायतों के बाद की गई है, जिनमें कहा गया कि Android और iOS यूजर्स से एक ही राइड (Ride) के लिए अलग-अलग किराया लिया जा रहा है।

23 जनवरी को केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री (Minister Of Consumer Affairs) प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सीसीपीए (CCPA) के माध्यम से ओला और उबर को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मोबाइल फोन के मॉडल (iPhone और Android) के आधार पर किराए में भेदभाव के आरोपों को लेकर दिया गया है।”

आपको बता दें कि यह मामला तब सामने आया जब एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाया गया कि उबर ने एक ही रूट पर आईफोन पर एंड्रॉइड के मुक़ाबले ज़्यादा किराया लिया। इसके बाद ओला के खिलाफ भी ऐसी ही शिकायतें सामने आईं, जहां यूजर्स ने बताया कि आईफोन पर किराया ज़्यादा था।

जोशी ने इस व्यवहार को “अनुचित व्यापार प्रथा” और उपभोक्ताओं के पारदर्शिता के अधिकार का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि सरकार उपभोक्ता शोषण के मामले में “ज़ीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाती है और सीसीपीए को मामले की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया है।

हालांकि, उबर ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वे ग्राहक के फोन के मॉडल के आधार पर किराया तय नहीं करते और हम सीसीपीए के साथ सहयोग कर रहे हैं ताकि इस ग़लत-फ़हमी को दूर किया जा सके।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x