Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

कैंपबेल व होप के शतकों से वेस्ट इंडीज ने दूसरा टेस्ट अंतिम दिन तक खींचा

सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और शे होप के शानदार शतकों तथा जस्टिन ग्रीव्ज़ के अर्द्धशतक से वेस्ट इंडीज़ ने फॉलोऑन के बाद भी दूसरे टेस्ट को पांचवें दिन तक पहुंचा दिया। भारत को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य मिला है और चौथे दिन के अंत तक भारत का स्कोर 63/1 पर था।

सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और शे होप के जीवटपूर्ण शतकों तथा जस्टिन ग्रीव्ज के अविजित अर्धशतक की बदौलत फॉलोऑन पर मजबूर होकर 270 रन से पिछड़ने के बाद वेस्ट इंडीज ने दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को चायकाल के बाद अपनी दूसरी पारी में 118.5 ओवर में 390 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य रखा और मैच को पांचवें दिन तक खींच दिया।

भारत को 18 ओवर मिले और उसने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट खोकर 63 रन बना लिए। तब केएल राहुल 54 गेंद खेलकर दो चौकों की मदद से 25 और साई सुदर्शन 47 गेंद खेलकर पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाकर क्रीज पर थे। ये दोनों अब तक दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़ चुके हैं। भारत दूसरी और आखिरी टेस्ट भी जीतकर वेस्ट इंडीज से सीरीज 2-0 से जीतने से मात्र 58 रन दूर है और उसकी दूसरी पारी में अभी नौ विकेट शेष हैं।

यशस्वी जायसवाल (8 रन, 7 गेंद, 2 चौके) ने पारी के दूसरे और वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वरीकेन की तीसरी फ्लाइटेड गेंद को उसकी पिच पर पहुंचे बिना खेलने की कोशिश की और लॉन्ग ऑन पर एंडरसन फिलिप्स को कैच थमा दिया। भारत ने जायसवाल के रूप में पहला विकेट 9 रन पर खो दिया। जायसवाल ने आउट होने से पहले वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स की गेंदों पर दो चौके जड़े।

शे होप (103 रन, 214 गेंद, दो छक्के, 12 चौके) ने सलामी बल्लेबाज कैंपबेल (115 रन, 199 गेंद, तीन छक्के, 12 चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 177 रन तथा कप्तान रॉस्टन चेज (40 रन, 72 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन और जस्टिन ग्रीव्ज तथा जेडन सील्स के साथ दसवें और आखिरी विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए।

बेशक वेस्ट इंडीज मेजबान टीम से यह टेस्ट और सीरीज हारने के कगार पर है, लेकिन दूसरे टेस्ट को पांचवें दिन तक खींच देना उसके लिए मनोवैज्ञानिक जीत जरूर है। जस्टिन ग्रीव्ज 85 गेंद खेलकर तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे। यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है, हालांकि वह अपने करियर में एक शतक जड़ चुके हैं।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जेडन सील्स (32 रन, 64 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को तेजी से भीतर आती गेंद पर फ्लिक करने पर मजबूर किया और वाशिंगटन सुंदर के डीप स्क्वॉयर लेग पर कैच कराया जिससे वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी समाप्त हुई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (3/44) और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/104) भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि बाकी चार विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/43), बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (1/102) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (1/80) ने साझा किए।

भारत की पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन (पारी घोषित) के जवाब में वेस्ट इंडीज पहली पारी में 248 रन पर आउट होकर फॉलोऑन पर मजबूर हो गई थी और उस समय वह 270 रन पीछे थी।

वेस्ट इंडीज ने अपनी दूसरी पारी तीसरे दिन दो विकेट पर 173 रन से चौथे दिन सोमवार सुबह आगे बढ़ाई। लंच तक उसने तीन विकेट खोकर 78 ओवर में 252 रन बनाए थे और चायकाल का समय आधा घंटा आगे सरकाए जाने तक वेस्ट इंडीज ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट खोकर 361 रन बना लिए थे। तब जस्टिन ग्रीव्ज 55 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 36 और जेडन सील्स 38 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने दसवें विकेट के लिए 50 रन जोड़ लिए थे और टीम की बढ़त 91 रन की हो चुकी थी।

वेस्ट इंडीज ने लंच और चायकाल के बीच 109 रन और जोड़ते हुए छह विकेट और गंवाए। कैंपबेल ने पारी के 58वें ओवर और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हवा में तेजी से भीतर आती गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से उड़ा कर छक्का जड़ते हुए 174 गेंदों में तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से अपने करियर का पहला शतक शानदार अंदाज में पूरा किया।

कैंपबेल वेस्ट इंडीज के लिए इस साल टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। जस्टिन ग्रीव्ज ने इससे पहले 2024 में वेस्ट इंडीज के लिए टेस्ट में शतक जड़ा था। सील्स (24) का कैच जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने छोड़ा, तब स्कोर 9 विकेट पर 374 रन था।

कैंपबेल ने रवींद्र जडेजा की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर उछली और 111 रन पर ध्रुव जुरेल ने कैच टपका दिया। यह कैच छोड़ना बहुत महंगा नहीं पड़ा। कैंपबेल अपने स्कोर में चार रन और जोड़ने के बाद जडेजा की गेंद, जो मिडल स्टंप पर पड़कर सीधी रही, को स्वीप करने से चूके और गेंद उनके पैड पर लगी। उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया गया और वेस्ट इंडीज ने तीसरा विकेट 64वें ओवर में 212 रन पर खो दिया।

शे होप (103) ने इसके बाद कप्तान रॉस्टन चेज के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर स्कोर को 271 रन तक पहुंचाया, लेकिन वह दूसरी नई गेंद से मोहम्मद सिराज की तेजी से भीतर आती गेंद पर खेलने से चूके और बोल्ड हो गए।

बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने दो ओवरों में पहले टेविन इमलाक (12 रन, 13 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को तेजी से भीतर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और अगले ओवर में उनकी मिडल और लेग स्टंप पर नीची रही गेंद को कप्तान रॉस्टन चेज ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन बदलू फील्डर देवदत्त पड्डीकल को कैच थमा बैठे। खियरे पीयर (0) उनकी गेंद को उड़ाने की कोशिश में नीतिश रेड्डी को कैच थमा बैठे और वेस्ट इंडीज ने आठ रन के भीतर तीन विकेट खो दिए। उस समय स्कोर आठ विकेट पर 298 रन था।

एंडरसन फिलिप्स (2 रन, 10 गेंद) ने जसप्रीत बुमराह की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को कवर में खेलने की कोशिश की और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच थमा दिया। वेस्ट इंडीज ने नौवां विकेट 311 रन पर खो दिया। अंत में बुमराह ने सील्स को सुंदर के हाथों कैच कराकर वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी 118.5 ओवर में समेट दी।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x