राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB), बेंगलुरु में DTC–JICA के सहयोग से ‘व्यवसाय अभिवृद्धि कार्यक्रम’ (Business Appreciation Programme) का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न दुग्ध संघों के अधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को डेयरी व्यवसाय संचालन के विभिन्न पहलुओं जैसे दुग्ध संकलन, विपणन, मार्ग अनुकूलन, मूल्य निर्धारण और गुणवत्ता आश्वासन की गहन जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन, संतुलित आहार और अंतरराष्ट्रीय दुग्ध व्यवसाय प्रवृत्तियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
प्रतिभागियों ने बेंगलुरु और मैसूर दुग्ध संघों का भ्रमण कर व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को अत्यंत लाभदायक और ज्ञानवर्धक अनुभव बताया। प्रतिभागियों ने कहा कि उन्हें विपणन एवं प्रोक्योरमेंट (P&I) गतिविधियों से जुड़ी नई जानकारियाँ मिलीं और अनुभवी प्रशिक्षकों से सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।
कई प्रतिभागियों ने यह भी साझा किया कि उन्हें अपने कार्यक्षेत्र से अलग विषयों जैसे पशुपालन, संतुलित आहार तथा अंतरराष्ट्रीय डेयरी व्यवसाय पर पहली बार व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हुई। सभी सत्रों को प्रतिभागियों ने इंटरएक्टिव, रोचक और शिक्षाप्रद बताया।
समग्र रूप से यह ‘व्यवसाय अभिवृद्धि कार्यक्रम’ प्रतिभागियों के लिए डेयरी व्यवसाय की व्यापक समझ विकसित करने और उनकी पेशेवर दक्षता बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।


