Trending News

 PM मोदी को मिला ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान सम्मान, राष्ट्रपति लूला ने 'ग्रैंड कॉलर ऑफ़ द नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉस' से किया सम्मानित, PM मोदी को मिला 26वां अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान         अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी, नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे भारत के प्रधानमंत्री         एक ही सहकारी बोर्ड के लिए परिवार के कई सदस्य नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, सहकारी चुनाव प्राधिकरण का बहु-राज्य सहकारी समितियों के चुनाव के लिए बड़ा फैसला         ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों का भारत बंद, वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में I.N.D.I.A. का बिहार बंद, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी प्रदर्शन में शामिल, वोटर वेरीफिकेशन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 10 जुलाई को सुनवाई         अमरनाथ यात्रा : छह दिन में 1.11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, जम्मू के से 7,579 श्रद्धालुओं का नया जत्था हुआ रवाना         मौसम: देशभर में पूरी तरह सक्रिय मानसून, दिल्ली-यूपी में आज होगी भारी बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी, हिमाचल में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन से 80 से ज्यादा लोगों की मौत, पश्चिम भारत में बाढ़ जैसे हालात       

तीसरे टेस्ट में प्रसिद्ध की जगह बुमराह की वापसी तय, कुलदीप का लॉडर्स में भी खेलना मुश्किल

लीड्स में लगभग जीता हुआ पहला टेस्ट आखिरी दिन आखिरी घंटे में गंवाने के बाद भी भारतीय टीम की तारीफ करनी होगी कि उसने जीवटता दिखाते हुए और खुद के भरोसे गजब का पलटवार किया और एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट जोरदार तरीके से जीता।

शुभमन गिल के बल्ले से अनुकरणीय खेल और बतौर कप्तान गजब के नेतृत्व से भारत ने एजबेस्टन में मेजबान इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 336 रन से शिकस्त देकर एंडरसन तेंडुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच टेस्ट की सीरीज में एक एक की बराबरी कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। शुभमन गिल की यंग इंडिया का जिस तरह से इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नई और कमजोर बता कर जिस तरह से उसकी हंसी उड़ा रहे थे, भारत की बड़ी जीत से उन सभी के मुंह पर ताला लग गया है।

अब लॉडर्स में बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए भारत की एकादश में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया जाना तय लग रहा है। इसे छोड़ भारत की एकादश में कोई और बदलाव मुमकिन नहीं दिख रहा है। ऐेसे में लॅडर्स टेस्ट के लिए भी कुलदीप यादव को भारत की एकादश में जगह मिलनी मुश्किल नजर आती है।

‘बाज’ के नाम से ख्यात अपने चीफ कोच न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मेकुलम के नाम पर शुरू से दे दनादन करने की बाजबॉल के नाम से ख्यात नीति से खेलने की नीति से मेजबान इंग्लैंड टीम आलोचकों के निशाने पर आ गई। अपने तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनके लोड मैनेजमेंट के चलते एजबेस्टन में खासतौर पर भारत के मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की नई गेंद से कमाल की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने जिस दमदार ढंग से टेस्ट सीरीज में एक एक की बराबरी की उससे इंग्लैड की बाजबॉल की हवा ही निकल गई।

भारत के लिए शुरू के दो टेस्ट मैचों में कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत के दो-दो शतकों और यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के एक एक शतक सहित कुल जड़े छह शतकों ने दर्शाया कि उसका शीर्षक्रम पूरे रंग में हैं। वहीं इंग्लैंड के लिए बेन डकेट, पॉप, हेरी ब्रुक और जैमी स्मिथ द्वारा चार शतक जड़े गए। आकाश दीप ने जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिए जाने पर मौके को भुनाने हुए भारतीय एकादश में जगह पाने पर दोनों पारियों में दस और मोहम्मद सिराज (सात विकेट) के मिलकर टस्ट में कुल 17 विकेट लेकर लाडर्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों की राह खासी मुश्किल कर दी है।

शुरू के दो टेस्ट में नई गेंद से भारत के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह व दूसरे में मोहम्मद सिराज व आकाशदीप ने कहर बरपा उसकी बड़ी जीत के साथ सीरीज में वापसी कराई। लीड्स में लगभग जीता हुआ पहला टेस्ट आखिरी दिन आखिरी घंटे में गंवाने के बाद भी भारतीय टीम की तारीफ करनी होगी कि उसने जीवटता दिखाते हुए और खुद के भरोसे गजब का पलटवार किया और एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट जोरदार तरीके से जीता।

लीडस में पहले टेस्ट भारत की हार का कारण दोनों पारियों में उसके निचले क्रम का ताश का पत्तों की तरह ढहना कहा गया था। भारत ने इससे सबक लिया। शार्दूल ठाकुर की दूसरे टेस्ट में जगह पाने वाले नीतिश रेड्डी व साई सुदर्शन की जगह वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन से तीसरे टेस्ट के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। इसके बाद बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के लिए तीसरे टेस्ट में जगह नहीं बनती है और अंतिम दो टेस्ट में उनके लिए जगह मुमकिन हो सकती है।

Yuvasahkar Desk

यह लेख "Yuvasahakar Desk" द्वारा लिखा गया है

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x