Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

मानसून 2025: भीषण गर्मी करेगी परेशान, बारिश रहेगी सामान्य, जानें IMD और स्काइमेट की पूरी रिपोर्ट

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 2025 में मानसून दीर्घावधि औसत (LPA) का 103% रहने की संभावना है, जो सामान्य की श्रेणी में आता है। एल-नीनो और ला-नीना की स्थिति न्यूट्रल रहने की संभावना है, जो मानसून के लिए अनुकूल संकेत हैं ।​

राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भी भीषण लू और गर्म मौसम के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


Published: 12:02pm, 11 Apr 2025

स्काइमेट वेदर और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वर्ष 2025 के लिए मानसून और मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। दोनों रिपोर्ट्स में संकेत दिए गए हैं कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा, लेकिन अप्रैल में देश के कई हिस्सों, खासकर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी और लू लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। इसके साथ ही, कुछ क्षेत्रों में तूफानी बारिश की भी संभावना जताई गई है।

अप्रैल में गर्मी का कहर

IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल के मध्य तक दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक है। कमजोर हवाओं और उच्च आर्द्रता के कारण उमस और लू की स्थिति और गंभीर हो सकती है। दिल्ली के अलावा, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा। IMD ने इन राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में धूल भरी आंधी और हल्की तूफानी बारिश की संभावना है। हालांकि, यह बारिश गर्मी से राहत देने के बजाय मौसम को और अधिक उमस भरा बना सकती है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने बताया कि गर्मी और उमस के कारण बिजली की मांग में 15-20% की वृद्धि हो सकती है, जिससे ग्रिड पर दबाव बढ़ेगा।

मानसून 2025: सामान्य बारिश की उम्मीद

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 2025 में मानसून दीर्घकालिक औसत (LPA) का 103% रहेगा, जो सामान्य की श्रेणी में आता है। इस साल एल-नीनो और ला-नीना की स्थिति न्यूट्रल रहने की उम्मीद है, जो मानसून के लिए अनुकूल संकेत है। जुलाई और अगस्त में देश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है, जो खेती और जल संसाधनों के लिए लाभकारी होगी।

क्षेत्रीय पूर्वानुमान

  • मध्य और दक्षिण भारत: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और केरल में इस बार सामान्य से बेहतर बारिश की उम्मीद है। इन राज्यों में खरीफ फसलों की बुवाई को मजबूती मिलेगी।
  • पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्य: मेघालय, सिक्किम, असम और उत्तराखंड जैसे राज्यों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। इससे इन क्षेत्रों में जल संकट और कृषि पर असर पड़ सकता है।
  • उत्तर-पश्चिम भारत: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में मानसून सामान्य रहेगा। हालांकि, बारिश का वितरण असमान हो सकता है, जिससे कुछ इलाकों में सूखे जैसे हालात बन सकते हैं।

कृषि और जनजीवन पर प्रभाव

जुलाई-अगस्त में होने वाली अच्छी बारिश से खरीफ फसलों जैसे धान, मक्का, सोयाबीन और दालों की बुवाई को बल मिलेगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था, जो काफी हद तक मानसून पर निर्भर है, को इससे राहत मिलने की उम्मीद है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के अनुसार, सामान्य मानसून से 2025 में खाद्यान्न उत्पादन में 3-4% की वृद्धि हो सकती है।

वहीं, अप्रैल की गर्मी स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर दबाव डालेगी। गर्मी से संबंधित बीमारियों जैसे हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के मामले बढ़ सकते हैं। विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाहर निकलने से बचने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।

जलवायु परिवर्तन का प्रभाव

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम की अनिश्चितता बढ़ रही है। अप्रैल में अत्यधिक गर्मी और जून में देरी से मानसून का आगमन इसका उदाहरण है। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, “हमें जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए दीर्घकालिक उपाय करने होंगे।”

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x