Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

25 सितंबर से BJP शुरू करेगी देशव्यापी स्वदेशी आंदोलन, लोकल उत्पाद और सहकारिता से ही भारत बनेगा विकसित राष्ट्र- शिवप्रकाश

अमेरिका ने 27 अगस्त से भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है जिससे शुल्क 50% हो गया है। इसी बीच भाजपा 25 सितंबर से देशभर में ‘स्वदेशी आंदोलन’ शुरू करने जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवप्रकाश ने देशवासियों से अपील की है कि वे लोकल उत्पादों और सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के अभियान को मजबूत बनाएं।

Published: 12:41pm, 26 Aug 2025

अमेरिका ने आज 27 अगस्त से भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस कदम के बाद भारत पर अमेरिकी आयात शुल्क प्रभावी रूप से 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वैश्विक परिस्थितियों में बदलते माहौल को देखते हुए भारत सरकार ने देशवासियों से अपील की है। सरकार का कहना है कि यह कदम देश की आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगा और विदेशी दबावों से उबरने में मददगार साबित होगा।

इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25 सितंबर से “स्वदेशी आंदोलन” का विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और आम जनता को “वोकल फॉर लोकल” तथा “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” (ODOP) जैसी योजनाओं से जोड़ना है। भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह आंदोलन केवल अल्पकालिक कार्यक्रम नहीं होगा, बल्कि लंबे समय तक चलाया जाएगा ताकि भारत की अर्थव्यवस्था में स्वदेशी उत्पादों की भूमिका बढ़े।

शिवप्रकाश ने यह घोषणा नेशनल युवा को-ऑपरेटिव सोसाइटी (NYCS) की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में की। वे आगामी नवंबर माह में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय युवा सहकार सम्मेलन की आधिकारिक घोषणा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सम्मेलन का आयोजन NYCS द्वारा पॉलिसी वॉच इंडिया फाउंडेशन (PWIF) के सहयोग से किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश की प्रमुख सहकारी संस्थाओं और विशेषज्ञों की भागीदारी होगी।

अपने संबोधन में शिवप्रकाश ने कहा कि स्वदेशी आंदोलन केवल आर्थिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सहकारिता की भावना के साथ स्वदेशी अभियान को अपनाएं और विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।  स्वदेशी आंदोलन और सहकारिता का आपस में गहरा संबंध है। युवा शक्ति को सहकारी संस्थाओं से जोड़ने की आवश्यकता है, क्योंकि सहकारिता की भावना ही भारत को “विकसित भारत” के लक्ष्य तक ले जा सकती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यदि युवा वर्ग सहकारिता का हिस्सा बनेगा, तो वर्ष 2047 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

भाजपा नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत के उत्पाद केवल घरेलू बाजार के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी प्रतिस्पर्धी होने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लालकिले से “वोकल फॉर लोकल” का दिया गया संदेश इसी दिशा का मार्गदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि भारत का हर उत्पाद गुणवत्तापूर्ण और विश्वस्तरीय होना चाहिए ताकि वह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी अपनी पहचान बनाए।

अंत में, उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे 25 सितंबर से शुरू हो रहे भाजपा के स्वदेशी अभियान से जुड़ें और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में सहयोग दें।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x