Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

BISCOMAUN अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव की आई नई तारीख, CEA ने घोषित किया कार्यक्रम

बिस्कोमॉन चुनाव की तारीख 9 मई तय हुई है। CEA ने झारखंड सरकार को इक्विटी शेयरधारिता न होने के चलते बोर्ड में प्रतिनिधित्व से वंचित किया है। कुल 20 निदेशक चुनाव में भाग लेंगे।

Published: 14:10pm, 06 May 2025

बिहार की प्रमुख सहकारी संस्था बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड (बिस्कोमॉन) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य ऑफिस बियरर्स के चुनाव को लेकर सहकारी चुनाव प्राधिकरण (CEA) ने अंतिम कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इन कार्यालय पदाधिकारियों के चुनाव 8 और 9 मई, 2025 को संपन्न होंगे। विभिन्न कारणों से यह चुनाव कई बार टल चुका है, जबकि निदेशकों का चुनाव 24 जनवरी, 2025 को ही हो गया था। इन्हीं निदेशकों द्वारा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाना है। सीईए ने झारखंड सरकार द्वारा बिस्कोमान बोर्ड में निदेशक नामित करने की मांग को खारिज कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि

CEA ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि झारखंड सरकार की ओर से बिस्कोमॉन में कोई इक्विटी हिस्सेदारी नहीं है, जिससे वह बहु-राज्य सहकारी समितियां अधिनियम, 2002 के अंतर्गत बोर्ड में कोई नामित निदेशक नियुक्त करने के लिए पात्र नहीं है। यह फैसला उस समय आया जब झारखंड सरकार की ओर से निदेशक मंडल में एक सीट की मांग की गई थी, जिसे CEA ने खारिज कर दिया।

बिहार सरकार द्वारा 3 अप्रैल, 2025 को जारी अधिसूचना संख्या 3066 के अनुसार, बिस्कोमॉन की कुल प्रदत्त पूंजी का 99.26 प्रतिशत हिस्सा बिहार सरकार द्वारा वहन किया गया है। शेष 0.74 प्रतिशत सदस्य सहकारी समितियों के पास है। ऐसे में इक्विटी हिस्सेदारी की शर्त के कारण झारखंड सरकार को बोर्ड में शामिल नहीं किया गया।

इस मुद्दे को लेकर CEA ने रिटर्निंग ऑफिसर (RO) को झारखंड सरकार के रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां (RCS) से औपचारिक टिप्पणियां प्राप्त करने के निर्देश दिए थे। हालांकि 7 दिनों की समय-सीमा के बावजूद कोई उत्तर नहीं दिया गया। बाद में 3 मई को RO ने बिहार सरकार की स्थिति से सहमति जताते हुए स्पष्ट किया कि झारखंड की हिस्सेदारी शून्य है और बोर्ड में उसका प्रतिनिधित्व संभव नहीं है।

इससे पहले, 6 फरवरी को झारखंड सरकार ने उपनियम 27 (VI) के तहत एक निदेशक पद की मांग की थी, जिसे CEA ने इसी आधार पर अस्वीकार किया कि वित्तीय भागीदारी के बिना नामांकन संभव नहीं।

आगामी चुनाव में कुल 20 निदेशक भाग लेंगे जिनमें 17 निर्वाचित निदेशक और बिहार सरकार द्वारा नामित 3 निदेशक शामिल हैं। 17 निर्वाचित निदेशकों में 12 सुनील सिंह पैनल के और 5 विशाल सिंह पैनल के सदस्य शामिल हैं। चुनाव प्रक्रिया दो दिनों में संपन्न होगी, जिसकी देखरेख CEA द्वारा नामित अधिकारी करेंगे।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x