Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

खेतों में उगेगा ‘ड्रैगन’, किसानों की बदलेगी तक़दीर, बिहार सरकार दे रही भारी सब्सिडी

बिहार सरकार ने ‘ड्रैगन फ्रूट विकास योजना’ की शुरुआत की है, जो मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत चल रही है। इस योजना का उद्देश्य राज्य में ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देना और किसानों की आय में इजाफा करना है।

ड्रैगन फ्रूट एक उच्च मूल्य वाला फल है, जिसकी मांग देश-विदेश में तेजी से बढ़ रही है।


Published: 11:36am, 21 Apr 2025

आजकल बदलते दौर के साथ किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर नवीन और दुर्लभ फलों की खेती की ओर रुख कर रहे हैं। ठंडी जलवायु में उगने वाले फल अब मैदानी इलाकों में भी उगाए जा रहे हैं। बिहार सरकार इस दिशा में किसानों को प्रोत्साहित कर रही है, विशेष रूप से ड्रैगन फ्रूट विकास योजना के तहत, जिसमें किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए 40% सब्सिडी दी जा रही है। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में और सब्सिडी के लिए आवेदन प्रक्रिया।

ड्रैगन फ्रूट विकास योजना क्या है?

ड्रैगन फ्रूट विकास योजना बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य में ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देना है। बाजार में इस फल की बढ़ती मांग को देखते हुए, सरकार ने इसे चौथे कृषि रोड मैप में शामिल किया है। मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के अंतर्गत इस योजना को लागू किया गया है, जिसके तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ताकि उनकी आय में वृद्धि हो और खेती को आधुनिक बनाया जा सके।

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

योजना के तहत सरकार किसानों को प्रति हेक्टेयर लगभग 7.5 लाख रुपये की लागत पर 40 प्रतिशत यानी करीब 3 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है। यह सब्सिडी तीन किस्तों में दी जाती है—पहले वर्ष कुल सब्सिडी का 60 प्रतिशत (1.80 लाख रुपये), जबकि दूसरे और तीसरे वर्ष 20-20 प्रतिशत (60-60 हजार रुपये) दिए जाएंगे।

किसान पौधों और अन्य सामग्री की व्यवस्था स्वयं कर सकते हैं, जबकि सब्सिडी राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाती है।

आवेदन कैसे करें?

बिहार के किसान जो ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू करना चाहते हैं, वे अपने जिले के सहायक निदेशक (उद्यान) कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। वहां से खेती, सब्सिडी, और अधिकतम क्षेत्रफल से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, बिहार कृषि उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यह योजना किसानों के लिए आर्थिक समृद्धि का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x