Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

बिहार में मछलीपालन से रोजगार सृजन: मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण योजना के तहत SC-ST को मुफ्त थ्री-व्हीलर

बिहार सरकार की मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण योजना के तहत मछुआरों और मत्स्य विक्रेताओं को सशक्त बनाने के लिए मुफ्त मत्स्य शिकार माही, विपणन किट, और 50% अनुदान पर थ्री-व्हीलर वाहन प्रदान किए जा रहे हैं। यह योजना ग्रामीण रोजगार, मत्स्य उत्पादन, और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रही है।

Published: 13:00pm, 23 Jun 2025

बिहार सरकार मछलीपालन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का एक सशक्त आधार बनाकर स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण योजना के माध्यम से राज्य के मछुआरों, मत्स्य विक्रेताओं, और मत्स्यजीवी समुदायों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत मछुआरों को मत्स्य शिकार माही और विपणन किट निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं, जबकि खुदरा मत्स्य विक्रेताओं को मछली परिवहन के लिए आइस बॉक्स युक्त थ्री-व्हीलर वाहन 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह पहल न केवल मत्स्य व्यापार को सुगम बना रही है, बल्कि परिवहन से संबंधित चुनौतियों का समाधान भी कर रही है।

मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मत्स्य शिकार माही और विपणन किट पर 100 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। वहीं, थ्री-व्हीलर वाहन खरीदने वाले खुदरा विक्रेताओं को वाहन लागत का 50 प्रतिशत तक सरकारी अनुदान मिल रहा है। यह व्यवस्था विशेष रूप से अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), जीविका समूहों, और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) से जुड़े मत्स्य विक्रेताओं के लिए लाभकारी है। योजना का उद्देश्य मत्स्य उत्पादों की गुणवत्ता और उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।

योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता शर्तों में शामिल है कि आवेदक मत्स्यजीवी सहयोग समिति का सदस्य हो या SC/ST समुदाय, जीविका समूह, अथवा FPO से जुड़ा हो। आवेदन प्रक्रिया के दौरान लाभार्थियों को अपना मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, और IFSC कोड अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा। विभाग द्वारा चयनित लाभार्थियों को ही योजना के लाभ प्रदान किए जाएंगे।

इच्छुक व्यक्ति योजना से संबंधित जानकारी और आवेदन के लिए बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html पर जा सकते हैं या अपने जिला मत्स्य कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि और प्रक्रिया की जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट की जांच करने की सलाह दी जाती है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x