Trending News

 रोमांचक स्थिति में पहुंचा भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट, आख़िरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 35 रन, भारत को जीत के लिए 4 विकेट की ज़रूरत, जो रूट और हैरी ब्रूक ने जड़े शतक         बिहार SIR: चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस, कहा- प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया दूसरा वोटर कार्ड नंबर ऑफिशियल नहीं, इसे हैंडओवर करें         सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं, पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं शामिल, 35 फार्मूला की दवाएं सस्ती होंगी, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन         पूर्व CJI चंद्रचूड़ बोले- अब देश में लागू होना चाहिए UCC, सभी जातियों, समुदायों और वर्गों को विश्वास में लेकर केंद्र सरकार लागू करे समान नागरिक संहिता         जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकवादियों को मारने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है, शुक्रवार शाम को शुरू हुई यह मुठभेड़ रविवार को कुलगाम के अखल क्षेत्र में फिर जारी की गई       

बिहार के 5 जिलों में बनेंगे डेयरी प्लांट, CM नीतीश कुमार की कैबिनेट से मिली स्वीकृति

बिहार सरकार ने 316.31 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा, गया, गोपालगंज, रोहतास, और सीतामढ़ी में पांच डेयरी प्लांट स्थापित करने, 115 करोड़ रुपये से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बर्तन खरीदने, कैमूर और सुपौल में 614 करोड़ रुपये की पेयजल योजनाओं, और पत्रकार पेंशन में 15,000 रुपये तक की वृद्धि को मंजूरी दी।

Published: 13:36pm, 30 Jul 2025

बिहार सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से रोहतास, दरभंगा, गया, गोपालगंज और सीतामढ़ी में पाँच नए डेयरी प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिस पर 317 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य के 1.15 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों में नए बर्तन खरीदे जाएंगे। कैबिनेट ने कुल 41 प्रस्तावों को स्वीकृति दी, जिसमें पेयजल योजनाएं और पत्रकार पेंशन योजना में संशोधन भी शामिल है।

डेयरी प्लांट: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा

कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि बिहार सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पांच जिलों—दरभंगा, गया, गोपालगंज, रोहतास, और सीतामढ़ी—में आधुनिक डेयरी प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है। इन प्लांटों की स्थापना पर कुल 316.31 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इनका विवरण निम्नलिखित है:

  • दरभंगा: 2 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का दूध प्रसंस्करण संयंत्र (71.32 करोड़ रुपये)

  • वजीरगंज (गया): 2 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का दूध प्रसंस्करण संयंत्र (50.27 करोड़ रुपये)

  • गोपालगंज: 1 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का दूध प्रसंस्करण संयंत्र (54.73 करोड़ रुपये)

  • डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास): 30 मीट्रिक टन प्रतिदिन दूध पाउडर उत्पादन संयंत्र (69.66 करोड़ रुपये)

  • सीतामढ़ी: 30 मीट्रिक टन प्रतिदिन दूध पाउडर उत्पादन संयंत्र (70.33 करोड़ रुपये)

ये डेयरी प्लांट न केवल दूध की आपूर्ति बढ़ाएंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेंगे। यह पहल बिहार के दुग्ध उत्पादकों और ग्रामीण समुदायों के लिए वरदान साबित होगी।

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बर्तन खरीद

राज्य के 1.15 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बेहतर पोषण प्रदान करने के लिए नए बर्तनों की खरीद को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना के लिए 115 करोड़ रुपये से अधिक का बजट स्वीकृत किया गया है। यह कदम सामाजिक कल्याण और बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

पेयजल योजनाएं: स्वच्छ जल, स्वस्थ बिहार

बिहार सरकार ने स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दो महत्वपूर्ण जलापूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी है।

  • कैमूर: अधौरा प्रखंड की सात पंचायतों के 41 वार्डों में सोन नदी के तट पर नलकूप आधारित 7.85 एमएलडी क्षमता की बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना को स्वीकृति दी गई। इस योजना के निर्माण और रखरखाव के लिए सात वर्षों के लिए 293.94 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

  • सुपौल: छातापुर प्रखंड की 23 पंचायतों के 63 गांवों के 318 वार्डों में भूजल स्तर में गिरावट और लौह प्रभावित जल की समस्या के समाधान के लिए 320.10 करोड़ रुपये की लागत से शुद्ध पेयजल योजना को मंजूरी दी गई है।

ये योजनाएं ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर बिहार के स्वास्थ्य और जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगी।

पत्रकार सम्मान पेंशन में वृद्धि

बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना नियमावली-2019 में संशोधन करते हुए पेंशन राशि को 6,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। साथ ही, लाभार्थी पत्रकार की मृत्यु के बाद उनके आश्रित पति या पत्नी को दी जाने वाली पेंशन को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिमाह किया गया है। यह लाभ केवल उन आश्रितों को मिलेगा जो किसी मीडिया संस्थान या सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं हैं।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x