नई दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक अटल अक्षय ऊर्जा भवन में हुई, जिसमें IFFCO-TOKIO द्वारा सहकारी समितियों को जोड़ने (ऑनबोर्डिंग) और अपने व्यापार विस्तार की रणनीतियों पर चर्चा हुई।
बैठक में सहकारी समितियों तक बीमा सेवाओं को और मजबूत करने, कवरेज बढ़ाने और कंपनी की भविष्य की योजनाओं को मंत्रालय के व्यापक लक्ष्यों से जोड़ने पर फोकस किया गया।
डॉ. भूतानी ने कहा कि बीमा समाधान सहकारी सदस्यों को सुरक्षा देने और जमीनी स्तर पर वित्तीय मजबूती बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
इस बैठक में सहकारिता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पंकज कुमार बंसल, संयुक्त सचिव रमन कुमार, IFFCO के प्रबंध निदेशक के.जे. पटेल, संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी राकेश कपूर, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और सहकारी क्षेत्र के अन्य प्रमुख हितधारक शामिल हुए।