भारत टैक्सी ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर शुरुआती ट्रायल और फीडबैक के लिए लाइव हो गया है। यह नया ऐप मल्टीमोडल ट्रैवल फीचर के साथ आता है, जिसके जरिए उपयोगकर्ता एक ही इंटरफेस पर टैक्सी, ऑटो या बाइक राइड के साथ-साथ मेट्रो कनेक्शन भी बुक कर सकेंगे। ऐप का iOS संस्करण जल्द ही जारी किया जाएगा। इस एकीकृत व्यवस्था का उद्देश्य फर्स्ट-माइल और लास्ट-माइल की समस्याओं को कम करना और शहरी मोबिलिटी को अधिक सुविधाजनक बनाना है।
यह लॉन्च दिल्ली में सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव की सॉफ्ट रोलआउट की शुरुआत भी है, जिसे दुनिया का पहला राष्ट्रीय मोबिलिटी कोऑपरेटिव कहा जा रहा है, जो पूरी तरह ड्राइवरों के स्वामित्व में है। नई दिल्ली और देश में अब तक इसके 51,000 से अधिक पंजीकृत ड्राइवर-सदस्यों के साथ, यह बीटा स्टेज पर ही दुनिया का सबसे बड़ा ड्राइवर-स्वामित्व वाला मोबिलिटी प्लेटफॉर्म बन चुका है।
सहकार टैक्सी का सहकारी मॉडल अपनी विशेषता के लिए जाना जा रहा है, क्योंकि इसमें ड्राइवरों से किसी भी तरह का कमीशन नहीं लिया जाता। ग्राहक द्वारा दिया गया पूरा किराया सीधे ड्राइवर को मिलता है। इसके अलावा, ड्राइवर-सदस्यों को बोर्ड में प्रतिनिधित्व, वार्षिक डिविडेंड और सहकारी संस्था के मुनाफे में हिस्सा मिलता है, जिससे एक पारदर्शी और न्यायसंगत आर्थिक संरचना बनती है।
सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए दिल्ली पुलिस के साथ साझेदारी की गई है, जिससे ट्रायल चरण में यात्रियों और ड्राइवरों दोनों की सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।
जीरो-कमीशन मॉडल, मेट्रो-इंटीग्रेशन और मजबूत सुरक्षा ढांचे के साथ सहकार टैक्सी भारत के राइड-हेलिंग सेक्टर में एक भरोसेमंद और नया विकल्प देने की तैयारी में है।


