Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भारत टैक्सी ऐप हुआ लाइव: मल्टीमोडल ट्रैवल फीचर के साथ शहरी सफर होगा और भी आसान

सहकार टैक्सी का सहकारी मॉडल अपनी विशेषता के लिए जाना जा रहा है, क्योंकि इसमें ड्राइवरों से किसी भी तरह का कमीशन नहीं लिया जाता

Published: 12:57pm, 02 Dec 2025

भारत टैक्सी ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर शुरुआती ट्रायल और फीडबैक के लिए लाइव हो गया है। यह नया ऐप मल्टीमोडल ट्रैवल फीचर के साथ आता है, जिसके जरिए उपयोगकर्ता एक ही इंटरफेस पर टैक्सी, ऑटो या बाइक राइड के साथ-साथ मेट्रो कनेक्शन भी बुक कर सकेंगे। ऐप का iOS संस्करण जल्द ही जारी किया जाएगा। इस एकीकृत व्यवस्था का उद्देश्य फर्स्ट-माइल और लास्ट-माइल की समस्याओं को कम करना और शहरी मोबिलिटी को अधिक सुविधाजनक बनाना है।

यह लॉन्च दिल्ली में सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव की सॉफ्ट रोलआउट की शुरुआत भी है, जिसे दुनिया का पहला राष्ट्रीय मोबिलिटी कोऑपरेटिव कहा जा रहा है, जो पूरी तरह ड्राइवरों के स्वामित्व में है। नई दिल्ली और देश में अब तक इसके 51,000 से अधिक पंजीकृत ड्राइवर-सदस्यों के साथ, यह बीटा स्टेज पर ही दुनिया का सबसे बड़ा ड्राइवर-स्वामित्व वाला मोबिलिटी प्लेटफॉर्म बन चुका है।

सहकार टैक्सी का सहकारी मॉडल अपनी विशेषता के लिए जाना जा रहा है, क्योंकि इसमें ड्राइवरों से किसी भी तरह का कमीशन नहीं लिया जाता। ग्राहक द्वारा दिया गया पूरा किराया सीधे ड्राइवर को मिलता है। इसके अलावा, ड्राइवर-सदस्यों को बोर्ड में प्रतिनिधित्व, वार्षिक डिविडेंड और सहकारी संस्था के मुनाफे में हिस्सा मिलता है, जिससे एक पारदर्शी और न्यायसंगत आर्थिक संरचना बनती है।

सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए दिल्ली पुलिस के साथ साझेदारी की गई है, जिससे ट्रायल चरण में यात्रियों और ड्राइवरों दोनों की सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।

जीरो-कमीशन मॉडल, मेट्रो-इंटीग्रेशन और मजबूत सुरक्षा ढांचे के साथ सहकार टैक्सी भारत के राइड-हेलिंग सेक्टर में एक भरोसेमंद और नया विकल्प देने की तैयारी में है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x