25 अप्रैल 2025 को सहकारिता मंत्रालय और स्विगी लिमिटेड के बीच एक अहम समझौता हुआ है, जिसके तहत अब सहकारी संस्थाओं के उत्पाद स्विगी इंस्टामार्ट के ज़रिए लोगों तक पहुंचेंगे। इस पहल की शुरुआत बेंगलुरु, चंडीगढ़ और हैदराबाद से की जा रही है, जहां ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के जैविक और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस समझौते का मकसद है – ‘सहकार से समृद्धि’ के विज़न को आगे बढ़ाना। इसके तहत सहकारी उत्पादों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहचान दिलाने, उनकी पहुंच बढ़ाने और उन्हें मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।
अब स्विगी इंस्टामार्ट पर सहकारी संस्थाओं के लिए एक खास कैटेगरी बनाई जाएगी जिसमें जैविक उत्पाद, दूध व दुग्ध सामग्री, मिलेट्स और हस्तशिल्प जैसे उत्पाद मिलेंगे। इससे न सिर्फ इन उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को भी बढ़ावा मिलेगा।
स्विगी, सहकारिता मंत्रालय के साथ मिलकर इन उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएगा और सहकारी संस्थाओं को अपने प्लेटफॉर्म पर आसानी से जोड़ेगा।
यह पहल भारत की सहकारी संस्थाओं को डिजिटल युग में एक नई पहचान दिलाने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिलेंगे, बल्कि गांवों और छोटे किसानों को भी सीधा लाभ पहुंचेगा। यह भागीदारी सहकारिता को एक नई दिशा देने की ओर एक बड़ा कदम है।